बाराबंकी: गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने, धान खरीद में लापरवाही, पराली न जलाने पर मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और सूबे की सरकार के विरुध नारे लगाए. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को कठिन स्थिति में पहुंचा दिया है.
कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
- बढ़ती महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
- बुधवार को नगर के छाया चौराहे के समीप कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में जिले भर के तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे.
- कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चौपट हो गई है.
- कांग्रेसियों ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
- कांग्रेस भाजपा के कारनामों को लेकर जन-जन तक जा रही है.
इसे भी पढ़ें- हम दिव्यांग हैं बेचारे नहीं, परिवार का मिले साथ तो कर सकते हैं कुछ खास