बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 सितंबर को बाराबंकी का दौरा करेंगे. वह केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. इस बाबत लाभार्थियों को उनके क्रमानुसार सीडीओ बाराबंकी द्वारा व्यवस्थित किया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो और समय पर कार्यक्रम संपन्न हो सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे के राजनीतिक मायने भी हैं क्योंकि बाराबंकी जिले का हरख क्षेत्र जैदपुर विधानसभा में आता है और यहां पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. जैदपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र सिंह रावत विधायक रहे हैं जो अब सांसद बन गए हैं.
यही वजह है कि इस सीट पर उपचुनाव होना है और भाजपा इस सीट को किसी हाल में हारना नहीं चाहती है. इसीलिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव का बिगुल यहां से फूंकने की पूरी तैयारी कर ली है. सीएम योगी के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के नजरिए से भी सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. अयोध्या रेंज की पुलिस फोर्स भी पूरी तरीके से मुस्तैद है.