बाराबंकी: बुधवार को ईंधन की कमी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को वापस बहराइच से बाराबंकी लौटकर आना पड़ा. पायलट ने हेलीकॉप्टर में ईंधन का ध्यान नहीं दिया और उड़ान भर दी थी. दरअसल बाराबंकी के सफदरगंज में सभा के लिए बनाए गए हेलीपैड पर एक बार फिर से हेलीकॉप्टर को उतार कर उसमें ईंधन भरा गया.
पढ़ें: बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है: अजय कुमार सिंह 'लल्लू'
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बहराइच के लिए रवाना हो गया. वहां पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित भी किया. उसके बाद पायलट को लगा कि हेलीकॉप्टर में ईंधन की कमी है, जिसके बाद दोबारा बाराबंकी के सफदरगंज में बने हेलीपैड पर पुन: हेलीकॉप्टर को लैंड करवाया गया. ईंधन भरने के बाद अंबेडकरनगर के जलालपुर में रवाना हो गया. अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाराणसी के लिए रवाना होना है. जहां वह गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.