बाराबंकी : कांग्रेस ने अवध के बाराबंकी से शुक्रवार को अपना चुनावी बिगुल फूंका. सूबे में पहली बार आए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो चौकीदार बनते थे वो तो चोर निकले, लेकिन हम लोग अंग्रेजों से लड़े हैं चोरो से डरने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर संकट के बादल घुमड़ने लगे हैं. संविधान खतरे में है, किसान संकट में हैं और बेरोजगारी चरम पर है. संगठित लूट हो रही है. आम जनता को ऐसे लोगों से होशियार हो जाना चाहिए. नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किसान नौजवान स्वाभिमान रैली में पहुंचे. छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने गुरुवार को पेश हुए बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे चुनावी बजट बताया.
इस मौके पर पहुंचे प्रमोद तिवारी, डॉ. संजय सिंह और जितिन प्रसाद ने भी भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी के नेतृव में 2019 में सरकार बनाने का आवाहन किया. वहीं तमाम प्रचार प्रसार के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की गैरहाजिरी चर्चा बनी रही.