बाराबंकीः जिले की तहसील फतेहपुर के कस्बे में आवारा पशुओं की भरमार है. आवारा पशुओं के कारण आए दिन नगरवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई बार आवारा पशुओं के कारण नगरवासी गंभीर दुर्घटनाओं का सामना भी करते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए शासन ने कमर कस ली है.
इसे भी पढ़ेः गुजरात बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली हत्याकांड में शामिल दो आरोपी
नगर पंचायत फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक मशीन खरीदी है. मशीन की सहायता से आवारा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय छोड़ा जा रहा है. अधिशासी अधिकारी का कहना है कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी.