ETV Bharat / state

बाराबंकी: टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किया गया महाअभियान - बाराबंकी में महाअभियान की शुरुआत

खतरनाक और जानलेवा बीमारी टीबी रोग काे खत्म करने के लिए बाराबंकी में महाभियान चलाकर इसको जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया. वहीं पीएम मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गम्भीर है.

प्रधानमंत्री ने बाराबंकी में चलाया महाअभियान
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:19 PM IST

बाराबंकी: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के पीएम मोदी के मिशन को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत हो चुकी है. उसी के तहत जिले में दस दिन का महा अभियान चलाकर पूरे जिले में टीबी रोगियों की खोज की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 134 टीमें गठित की हैं जो स्लम एरिया, मुस्लिम बाहुल्य इलाके, ईंट भट्ठों, घनी बस्तियों, जेल, पत्थरकट्टो और नटों के डेरों पर जाकर जांच करेगी. टीमें न केवल जांच करेंगी बल्कि लोगों को जागरूक भी करेंगी .

प्रधानमंत्री ने बाराबंकी में चलाया महाअभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया बड़ा फैसला

  • बाराबंकी में पिछले अभियान में 60 नए मरीज पाए गए थे.
  • वहीं मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है लेकिन हिचकिचाहट और जागरूकता की कमी से मरीज सामने नहीं आते थे.
  • इन मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 134 टीमों का गठन किया.
  • ये टीमें सभी ब्लॉकों की 10 फीसदी आबादी की जांच करेंगी. हर टीम में 3 सदस्य होंगे.
  • ये टीमें स्लम एरिया, घनी आबादी, मुस्लिम इलाके, ईंट भट्ठों, जेल,पत्थर कट्ट और नटों बंजारों के डेरों पर जाकर रोगियों की पहचान करेंगी.
  • अगर रोग की पुष्टि होती है तो 48 घण्टे के अंदर उसकी जांच शुरू करेंगी.

दस दिन का कार्यक्रम है, हमारे सभी ब्लॉक की दस परसेंट आबादी को कवर किया जायेगा.इसमें तीन सदस्यों की टीम होगी और ये टीम घर-घर जा कर जांच करेगी कि किसको टीबी के लक्षण हैं.इसमें मलिन बस्ती, पत्थरकट,घनी आबादी,और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर जांच की जायेगी.
डॉ एके वर्मा , जिला क्षयरोग अधिकारी

बाराबंकी: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के पीएम मोदी के मिशन को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत हो चुकी है. उसी के तहत जिले में दस दिन का महा अभियान चलाकर पूरे जिले में टीबी रोगियों की खोज की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 134 टीमें गठित की हैं जो स्लम एरिया, मुस्लिम बाहुल्य इलाके, ईंट भट्ठों, घनी बस्तियों, जेल, पत्थरकट्टो और नटों के डेरों पर जाकर जांच करेगी. टीमें न केवल जांच करेंगी बल्कि लोगों को जागरूक भी करेंगी .

प्रधानमंत्री ने बाराबंकी में चलाया महाअभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने लिया बड़ा फैसला

  • बाराबंकी में पिछले अभियान में 60 नए मरीज पाए गए थे.
  • वहीं मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है लेकिन हिचकिचाहट और जागरूकता की कमी से मरीज सामने नहीं आते थे.
  • इन मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 134 टीमों का गठन किया.
  • ये टीमें सभी ब्लॉकों की 10 फीसदी आबादी की जांच करेंगी. हर टीम में 3 सदस्य होंगे.
  • ये टीमें स्लम एरिया, घनी आबादी, मुस्लिम इलाके, ईंट भट्ठों, जेल,पत्थर कट्ट और नटों बंजारों के डेरों पर जाकर रोगियों की पहचान करेंगी.
  • अगर रोग की पुष्टि होती है तो 48 घण्टे के अंदर उसकी जांच शुरू करेंगी.

दस दिन का कार्यक्रम है, हमारे सभी ब्लॉक की दस परसेंट आबादी को कवर किया जायेगा.इसमें तीन सदस्यों की टीम होगी और ये टीम घर-घर जा कर जांच करेगी कि किसको टीबी के लक्षण हैं.इसमें मलिन बस्ती, पत्थरकट,घनी आबादी,और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर जांच की जायेगी.
डॉ एके वर्मा , जिला क्षयरोग अधिकारी

Intro:बाराबंकी ,10 जून । वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के पीएम मोदी के मिशन को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत हो चुकी है । उसी के तहत आज से दस दिन का सघन अभियान चलाकर पूरे जिले में टीबी रोगियों की खोज की जाएगी । स्वास्थ्य महकमे ने इसके लिए 134 टीमें बनाई हैं जो स्लम एरिया, मुस्लिम बाहुल्य इलाके , ईंट भट्ठों, घनी बस्तियों,जेल, पत्थरकट्टो और नटों के डेरों पर जाकर जांच करेंगी । टीमें न केवल जांच करेगी बल्कि लोगों को जागरूक भी करेंगी ।


Body:वीओ- खतरनाक और जानलेवा बीमारी तपेदिक यानी टीबी से हरवर्ष बढ़ रही मौतों की तादाद से चिंतित देश के प्रधानमंत्री ने महाभियान चलकर इसके समूल नाश का फैसला लिया है । पीएम मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की ठानी है । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गम्भीर हो उठा है । बाराबंकी में पिछले अभियान में 60 नए मरीज पाए गए थे । जिसको लेकर तीन हजार से ज्यादा मरीज हो गए हैं । मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है लेकिन हिचकिचाहट और जागरूकता की कमी से मरीज सामने नही आते । इन मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 134 टीमें बनाई हैं । ये टीमें सभी ब्लॉकों की 10 फीसदी आबादी की जांच करेंगी । हर टीम में 3 सदस्य होंगे । ये टीमें ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नही इसके लिए 31 सुपरवाइजर लगाए गए हैं । इन सुपरवाइजरों की मॉनिटरिंग के लिए 10 चिकित्साधिकारी लगाए गए है । ये टीमें स्लम एरिया, घनी आबादी, मुस्लिम इलाके, ईंट भट्ठों, जेल,पत्थर कट्ट और नटों बंजारों के डेरों पर जाकर रोगियों को तलाशेंगी । लक्षण पाए जाने पर बलगम किट से जांच करेंगी । अगर रोग की पुष्टि होती है तो 48 घण्टे के अंदर उसकी जांच शुरू करेगी ।
बाईट- डॉ एके वर्मा , जिला क्षयरोग अधिकारी


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.