बाराबंकी. जनपद में मंगलवार को सवारियों से भरी एक नाव गोमती नदी में डूब गई. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है. इस हादसे में एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई जिसका शव बरामद कर लिया गया है. अभी एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.आशंका के आधार पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. नदी में जाल डालकर रेस्क्यू किया जा रहा है.
सुबेहा थाना क्षेत्र के बिगनिहा गांव के करीब गोमती नदी का पुल निर्माणाधीन है. उसके घाट से नाव के जरिये लोग आते-जाते हैं. मंगलवार को तीन बजे के बाद करीब 12 से ज्यादा लोग हंसराजपुर में आयोजित भंडारे में जा रहे थे.
ये सभी ग्रामीण नाव के जरिये दूसरे किनारे जा रहे थे. लोगों के मुताबिक नाव पर करीब 13 लोग और उनकी साइकिलें भी थी. नाव थोड़ी दूर चली होगी कि आगे जाकर अचानक से नदी में बैठ गई. अचानक हुए इस हादसे से अफरातफरी मच गई.
नाव सवार लोग डूबने लगे. किसी तरह दस लोग तैर कर बाहर आ गए. मौके पहुंचे प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कराया तो नदी से एक शव बरामद हुआ. बरामद शव 60 वर्षीय सूरज का बताया जा रहा है जबकि अभी नौगवां निवासी जसजीत सिंह के शव की तलाश की जा रही है.
एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने बताया कि रेस्क्यू चल रहा है. जाल डाल दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है. सवारियों और नाव चलाने वाले से पूछताछ के आधार पर बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति गायब है. फिर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और रेस्क्यू कर रहा है.
नाव डूबने की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. नाविक के मुताबिक उसने ज्यादा लोगों के सवार होने पर ऐतराज भी किया था लेकिन बावजूद नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए. इसके चलते नाव डूब गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप