बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में बने फूडपार्क (food park) की तर्ज पर बिहार में भी फूडपार्क डेवलप होगा. ये कहना है बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (shahnawaz hussain) का. शाहनवाज हुसैन मंगलवार को बाराबंकी में कुर्सी रोड पर स्थित फ़ूडपार्क का भ्रमण करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी तरक्की कर रहा है.
उन्होंने कटाक्ष किया कि पहले यूपी और बिहार में उद्योग नहीं लगते थे. सीएम योगी के आने के बाद गुंडे घर में छुप गए, आतंकी भाग गए, बदमाश दुबक गए, अपराधी और भ्रष्टाचारी किनारे हो गए. अब यूपी में सुशासन है. यही वजह है कि यूपी में इन्वेस्टर्स की तादाद बढ़ी है. बिहार प्रदेश के उद्योग मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन ने कुर्सी रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में 300 एकड़ में बने फूडपार्क का भ्रमण किया. इससे वे खासे प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सीएम योगी से फूडपार्क की बाबत हुई बातचीत के बाद वे इसे देखने आए थे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार भी फूडपार्क का निर्माण करा रही है, जिसे इसी तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में लगे कई उद्योगों का भी भ्रमण किया.
पढ़ें: सीएम योगी का जबरा फैन है अग्रित पुंडीर, यूपी विधानसभा चुनाव में करना चाहता है प्रचार
इंडस्ट्रियल एरिया भ्रमण के बाद शाहनवाज हुसैन ने देवां स्थित मशहूर सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर चादर भी चढ़ाई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की कयादत में यूपी तरक्की कर रहा है. फिर चुनाव होंगे और बीजेपी की सरकार बनेगी. हर कोई अमन चाहता है. सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोए हुए लोग जग गए हैं. पांच साल तक जनता को मुंह नहीं दिखाया. वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे थे, अब वैक्सीन मांग रहे हैं.