ETV Bharat / state

बाराबंकी में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस-बसपा की जमानत जब्त - Barabanki news

निकाय चुनाव में बाराबंकी में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस और बसपा की जमानत जब्त हो गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 8:11 PM IST

बाराबंकीः राजधानी लखनऊ से सटी बाराबंकी नगर पालिका परिषद पर पिछले दो बार से काबिज रही भाजपा को करारी हार मिली है. यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिछली बार चेयरमैन रही शशी श्रीवास्तव को हरा दिया.वहीं, कांग्रेस और बसपा उम्मीदवार अपनी जमानत तक नही बचा सकी.

बताते चलें कि वर्ष 2012 और 2017 में बाराबंकी जिले की एक मात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज पर भाजपा का कब्जा था. वर्ष 2012 में भाजपा के रंजीत बहादुर श्रीवास्तव चुनाव जीते थे. वर्ष 2017 में हुए चुनाव में महिला सीट होने के चलते पार्टी ने रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशी श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया था और शशी श्रीवास्तव विजयी हुई थी. इस बार फिर भाजपा ने शशी श्रीवास्तव को टिकट दिया था लेकिन इस बार सपा की शीला सिंह वर्मा ने उनको पटखनी दे दी. इस नगर पालिका से कुल 08 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे 2 प्रत्याशी निर्दलीय थी.

इस निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा को 38100 मित मिले. वहीं, भाजपा की शशी श्रीवास्तव 22507 वोट हासिल हुए. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की श्वेता वर्मा को 2226 और कांग्रेस की सुमन कांति सिंह को 936 वोट मिले. बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इसी तरह आप की सृष्टि नैंसी लाल को 392 वोट मिले. उनकी भी जमानत जब्त हो गई. एआईएमआईएम की रेशमा परवीन को 1086 मिले थे. उनकी भी जमानत इस चुनाव में जब्त हो गई है.



ये भी पढ़ेंः लोकसभा, विधानसभा के बाद अब अखिलेश यादव को मिली निकाय चुनाव में पटखनी

बाराबंकीः राजधानी लखनऊ से सटी बाराबंकी नगर पालिका परिषद पर पिछले दो बार से काबिज रही भाजपा को करारी हार मिली है. यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिछली बार चेयरमैन रही शशी श्रीवास्तव को हरा दिया.वहीं, कांग्रेस और बसपा उम्मीदवार अपनी जमानत तक नही बचा सकी.

बताते चलें कि वर्ष 2012 और 2017 में बाराबंकी जिले की एक मात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज पर भाजपा का कब्जा था. वर्ष 2012 में भाजपा के रंजीत बहादुर श्रीवास्तव चुनाव जीते थे. वर्ष 2017 में हुए चुनाव में महिला सीट होने के चलते पार्टी ने रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशी श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया था और शशी श्रीवास्तव विजयी हुई थी. इस बार फिर भाजपा ने शशी श्रीवास्तव को टिकट दिया था लेकिन इस बार सपा की शीला सिंह वर्मा ने उनको पटखनी दे दी. इस नगर पालिका से कुल 08 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे 2 प्रत्याशी निर्दलीय थी.

इस निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा को 38100 मित मिले. वहीं, भाजपा की शशी श्रीवास्तव 22507 वोट हासिल हुए. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की श्वेता वर्मा को 2226 और कांग्रेस की सुमन कांति सिंह को 936 वोट मिले. बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. इसी तरह आप की सृष्टि नैंसी लाल को 392 वोट मिले. उनकी भी जमानत जब्त हो गई. एआईएमआईएम की रेशमा परवीन को 1086 मिले थे. उनकी भी जमानत इस चुनाव में जब्त हो गई है.



ये भी पढ़ेंः लोकसभा, विधानसभा के बाद अब अखिलेश यादव को मिली निकाय चुनाव में पटखनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.