बाराबंकी: भीम आर्मी ने किया मोदी-योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - भीम आर्मी विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
![बाराबंकी: भीम आर्मी ने किया मोदी-योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3994626-368-3994626-1564536179196.jpg?imwidth=3840)
बाराबंकी: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोद-योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं है. दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है, लेकिन प्रदेश और केंद्र की सरकारें इन मामलों पर चुपी साधे हुई हैं.
क्या है पूरा मामला
- भीम आर्मी ने मंगलवार को प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
- कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं है.
- प्रदेश और केंद्र की सरकारें इस पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं.
उन्नाव कांड में किस तरह से रेप के आरोपी विधायक ने पीड़िता और उसके परिवार का एक्सीडेंट कराया. डॉ. पायल तड़वी और दरवेश यादव के साथ हुई घटना. इसके अलावा बीते दिनों तिन्दोला में एक युवक के साथ हुई घटनाओं ने साबित कर दिया है कि मनुवादी सोच के चलते ये घटनाएं हो रही हैं.
-शिव बरन सिंह, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी
Body:वीओ - भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूबे की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर मनुवादी होने का आरोप लगाया । कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी भी की । कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा । भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दिनों दिन दलितों ,पिछड़ों और अल्पसंख्यको पर हमले हो रहे है लेकिन सरकार कोई ठोस कार्यवाई नही कर रही । जिलाध्यक्ष भीम आर्मी शिवबरन सिंह ने आरोप लगाया कि उन्नाव कांड में किस तरह रेप के आरोपी विधायक ने पीड़िता और उसके परिवार का एक्सीडेंट कराया , डॉ पायल तड़वी के साथ हुई घटना, दरवेश यादव के साथ हुई घटना और बीते दिनों तिन्दोला में एक युवक के साथ हुई घटनाओं ने साबित कर दिया है कि मनुवादी सोच के चलते ये घटनाएं हो रही हैं ।
बाईट - शिव बरन सिंह ,जिलाध्यक्ष भीम आर्मी
Conclusion:कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिये ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740