ETV Bharat / state

धान तौल में लापरवाही पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बाराबंकी जिले में धान के न तौले जाने को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों को बुद्धिहीन घोषित किया. हालांकि, एसडीएम के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया.

किसानों का प्रदर्शन.
किसानों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:05 PM IST

बाराबंकी: किसानों की धान तौल में हीलाहवाली करने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने डीएम की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए हवन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर धान की तौल कराने का आश्वासन दिया.

किसानों का प्रदर्शन.

किसानों ने जताया विरोध
2 दिसंबर को किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर फतेहपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में किसानों को आश्वासन दिया गया था कि प्रतिदिन किसानों की 10 ट्रॉली धानों को तौला जाएगा. इस आश्वासन को मानते हुए समस्त किसानों ने धान लदी करीब 70 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कस्बे में श्रीशक्ति धाम मंदिर के पास रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया. 5 दिनों से खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे किसानों के धान की तौल नहीं शुरू की गई, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. गुस्साए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर तहसील चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबादीन ने बताया कि सीएम योगी और डीएम-एसडीएम की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. बुद्धि को दुरुस्त करने के लिए किसानों ने धान की आहुति देकर हवन किया. उन्होंने कहा कि किसान 5 दिनों से ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिता रहा है, लेकिन धान की तौल नहीं शुरू की गई.

इस दौरान किसानों से वार्ता करने के लिए एसडीएम पंकज सिंह और सीओ योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि प्रतिदिन किसानों का धान तौला जाएगा. किसान अपने सुविधानुसार नजदीकी क्रय केंद्र पर जाकर धान तौला सकता है. एसडीएम के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

बाराबंकी: किसानों की धान तौल में हीलाहवाली करने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने डीएम की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए हवन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर धान की तौल कराने का आश्वासन दिया.

किसानों का प्रदर्शन.

किसानों ने जताया विरोध
2 दिसंबर को किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर फतेहपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में किसानों को आश्वासन दिया गया था कि प्रतिदिन किसानों की 10 ट्रॉली धानों को तौला जाएगा. इस आश्वासन को मानते हुए समस्त किसानों ने धान लदी करीब 70 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कस्बे में श्रीशक्ति धाम मंदिर के पास रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया. 5 दिनों से खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे किसानों के धान की तौल नहीं शुरू की गई, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. गुस्साए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकालकर तहसील चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबादीन ने बताया कि सीएम योगी और डीएम-एसडीएम की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. बुद्धि को दुरुस्त करने के लिए किसानों ने धान की आहुति देकर हवन किया. उन्होंने कहा कि किसान 5 दिनों से ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिता रहा है, लेकिन धान की तौल नहीं शुरू की गई.

इस दौरान किसानों से वार्ता करने के लिए एसडीएम पंकज सिंह और सीओ योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि प्रतिदिन किसानों का धान तौला जाएगा. किसान अपने सुविधानुसार नजदीकी क्रय केंद्र पर जाकर धान तौला सकता है. एसडीएम के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.