ETV Bharat / state

10 वर्ष पहले शुरू की गई किसानों की ये पहल बन गई मिसाल - किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत

यूपी के बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर 10वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. सामूहिक विवाह समारोह में 101 जोड़ों का विवाह हुआ.

बाराबंकी में सामूहिक विवाह.
बाराबंकी में सामूहिक विवाह.
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:40 PM IST

बाराबंकीः किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर जिले में 10वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 101 विवाह और निकाह पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराए गए. पिछले दस वर्षों से भारतीय किसान यूनियन की बाराबंकी यूनिट लगातार यह आयोजन करती आ रही है. खास बात ये है कि इतने बड़े आयोजन के लिए किसान न तो कोई सरकारी मदद लेते हैं और न ही किसी से चंदा. जिले के किसान आपस में मिलजुलकर ये आयोजन करते हैं. सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.

बाराबंकी में सामूहिक विवाह.
भारतीय किसान यूनियन की बाराबंकी यूनिट सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती आ रही है. यूनियन के जिलाध्यक्ष रहे मुकेश सिंह वर्मा ने वर्ष 2012 से सामूहिक विवाह कराने का फैसला किया और फिर ये सिलसिला चल निकला. इसके अलावा किसानों ने रक्तदान करने का फैसला किया. हर महीने की 15 तारीख को किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से रक्तदान करते आ रहे हैं. यही वजह है कि जिले के सरकारी अस्पताल का ब्लड बैंक दूसरे जिलों की तुलना में काफी रिच है. इसके अलावा भी कई वर्षों पहले किसानों ने एक नई पहल की और अंगदान की शुरुआत की. यहीं नहीं जब भी कहीं कोई आपदा आती है तो किसान हर तरह से मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत

बता दें कि हर वर्ष सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं. जिले के अलावा आसपास के जिलों के हजारों किसान और तमाम राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते हैं. किसान इस समारोह में शामिल होने वालों लोगों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन का प्रबंध करते हैं. इस मौके पर पहुंचे स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के पुत्र और किसान नेता राकेश टिकैत ने बाराबंकी के किसानों की इस पहल को मिसाल बताते हुए सूबे के दूसरे किसानों को भी इसकी शुरुआत करने का आह्वान किया.

बाराबंकीः किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर जिले में 10वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 101 विवाह और निकाह पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराए गए. पिछले दस वर्षों से भारतीय किसान यूनियन की बाराबंकी यूनिट लगातार यह आयोजन करती आ रही है. खास बात ये है कि इतने बड़े आयोजन के लिए किसान न तो कोई सरकारी मदद लेते हैं और न ही किसी से चंदा. जिले के किसान आपस में मिलजुलकर ये आयोजन करते हैं. सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.

बाराबंकी में सामूहिक विवाह.
भारतीय किसान यूनियन की बाराबंकी यूनिट सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती आ रही है. यूनियन के जिलाध्यक्ष रहे मुकेश सिंह वर्मा ने वर्ष 2012 से सामूहिक विवाह कराने का फैसला किया और फिर ये सिलसिला चल निकला. इसके अलावा किसानों ने रक्तदान करने का फैसला किया. हर महीने की 15 तारीख को किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से रक्तदान करते आ रहे हैं. यही वजह है कि जिले के सरकारी अस्पताल का ब्लड बैंक दूसरे जिलों की तुलना में काफी रिच है. इसके अलावा भी कई वर्षों पहले किसानों ने एक नई पहल की और अंगदान की शुरुआत की. यहीं नहीं जब भी कहीं कोई आपदा आती है तो किसान हर तरह से मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत

बता दें कि हर वर्ष सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को गृहस्थी के सामान भी दिए जाते हैं. जिले के अलावा आसपास के जिलों के हजारों किसान और तमाम राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते हैं. किसान इस समारोह में शामिल होने वालों लोगों के लिए नाश्ते से लेकर भोजन का प्रबंध करते हैं. इस मौके पर पहुंचे स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के पुत्र और किसान नेता राकेश टिकैत ने बाराबंकी के किसानों की इस पहल को मिसाल बताते हुए सूबे के दूसरे किसानों को भी इसकी शुरुआत करने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.