बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के इनामिया और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को कुर्सी थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसमें एक अभियुक्त 10 हजार का इनामी है, जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.
![history sheeter arrested in barabanki](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bar-03-gangester-arrest-av-up10008_13012021210454_1301f_03771_250.jpg)
इसी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मदारपुर से एक दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया. अभियुक्त सहजराम उर्फ टाइगर निवासी अनवारी थाना कुर्सी का रहने वाला है. इसके कब्जे से पुलिस ने एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त सहजराम उर्फ टाइगर कुर्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में गम्भीर धाराओं के दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.