ETV Bharat / state

मौलवी ने भूत-प्रेत भगाने के लिए बताया ये नुस्खा, 40 दिन बाद खुला राज - up latest news

बाराबंकी में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक कथित मौलवी ने परिवार के लोगों को उनकी परेशानी दूर करने का उपाय बताया. इसके साथ ही उसने परिवार के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.

barabanki police arrested fraud tantric mukhtar over cheating
barabanki police arrested fraud tantric mukhtar over cheating
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 1:53 AM IST

बाराबंकी: जिले में परिवार की परेशानियां दूर करने के नाम पर एक ढोंगी ने पूरे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस शख्स का राज 40 दिन बाद खुला. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस ढोंगी मौलवी की तलाश शुरू की और परिवार को ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से जेवरात बरामद कर लिए.

देवां कोतवाली के कस्बा स्थित मोहल्ला कचेहरान निवासी अनवार अली पुत्र गुलाम वारिस की पत्नी राशिदा को मार्च महीने में देवां मजार पर सीतापुर निवासी मुख्तार और उसका एक साथी मिला था. राशिदा ने मुख्तार को अपने घर की परेशानी बताई. मुख्तार ने कहा कि वो उसके घर की सारी परेशानियां दूर कर देगा. राशिदा उसके झांसे में आ गई और वो उसे अपने घर ले गई.

ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

मुख्तार ने घर से भूत-प्रेत भगाने के नाम पर, घर के सारे बक्से खुलवाए और घर के लोगों से कहा कि वो बाहर चले जाएं. कुछ देर के बाद ढोंगी मुख्तार कमरे से निकला और कहा कि 40 दिन बाद इन बक्सों को खोलना. परिवार के लोगों ने 40 दिन तक बक्से नहीं खोले. इस परिवार को बकरीद के मौके पर रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अलमारी और बक्से खोले. बक्से खोलने पर परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बक्सों को खोलने पर पता चला कि दो बेटियों की शादी और बहुओं के लिए बनवाये गए गहने और नकदी गायब थी.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल पूरे होने पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे पूजन

परिवार को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पीड़ित अनवर अली ने देवां कोतवाली में सीतापुर निवासी मुख्तार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मुख्तार अहमद पुत्र स्वर्गीय सटल्ली निवासी मोहल्ला कोट थाना कोतवाली जनपद सीतापुर के खिलाफ 31 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया और इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बुधवार को देवां पुलिस ने आरोपी मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए.

बाराबंकी: जिले में परिवार की परेशानियां दूर करने के नाम पर एक ढोंगी ने पूरे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस शख्स का राज 40 दिन बाद खुला. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस ढोंगी मौलवी की तलाश शुरू की और परिवार को ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से जेवरात बरामद कर लिए.

देवां कोतवाली के कस्बा स्थित मोहल्ला कचेहरान निवासी अनवार अली पुत्र गुलाम वारिस की पत्नी राशिदा को मार्च महीने में देवां मजार पर सीतापुर निवासी मुख्तार और उसका एक साथी मिला था. राशिदा ने मुख्तार को अपने घर की परेशानी बताई. मुख्तार ने कहा कि वो उसके घर की सारी परेशानियां दूर कर देगा. राशिदा उसके झांसे में आ गई और वो उसे अपने घर ले गई.

ये भी पढ़ें- आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

मुख्तार ने घर से भूत-प्रेत भगाने के नाम पर, घर के सारे बक्से खुलवाए और घर के लोगों से कहा कि वो बाहर चले जाएं. कुछ देर के बाद ढोंगी मुख्तार कमरे से निकला और कहा कि 40 दिन बाद इन बक्सों को खोलना. परिवार के लोगों ने 40 दिन तक बक्से नहीं खोले. इस परिवार को बकरीद के मौके पर रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अलमारी और बक्से खोले. बक्से खोलने पर परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बक्सों को खोलने पर पता चला कि दो बेटियों की शादी और बहुओं के लिए बनवाये गए गहने और नकदी गायब थी.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल पूरे होने पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे पूजन

परिवार को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पीड़ित अनवर अली ने देवां कोतवाली में सीतापुर निवासी मुख्तार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मुख्तार अहमद पुत्र स्वर्गीय सटल्ली निवासी मोहल्ला कोट थाना कोतवाली जनपद सीतापुर के खिलाफ 31 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया और इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बुधवार को देवां पुलिस ने आरोपी मुख्तार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.