बाराबंकी: गुजरात के एक बड़े व्यापारी को लूटने और हत्या करने की सुपारी लेने वाले चार शातिर बदमाशों को बाराबंकी पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल 9 एमएम, 1 तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर कई कारतूस और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की गई है.
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त असरार अहमद के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले में हत्या, लूट और चोरी समेत 9 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि जुनैद और मो. परवेज के खिलाफ हत्या, लूट और धोखाधड़ी समेत 5-5 मुकदमे प्रतापगढ़ जिले में दर्ज हैं. पुरंगदारी मांगने का इनका पेशा है. जिले में इन्होंने एक व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी थी. प्रतापगढ़, प्रयागराज और मुम्बई समेत इन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया है. यही नहीं इन्होंने गुजरात प्रदेश के एक बड़े व्यापारी की लूट और हत्या करने की सुपारी ली थी. बाराबंकी में भी ये कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए.