बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे कोविड वैक्सीन के टीकाकरण के तरीके को प्रदेश सरकार ने रोल मॉडल माना है. शासन ने यूपी के सभी जिलों को बाराबंकी मॉडल को अपना कर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को पत्र के माध्यम से ये निर्देश दिया.
तारीख | लक्ष्य | टीकाकरण | प्रतिशत |
---|---|---|---|
19 मई | 6500 | 3727 | 57.3 |
20 मई | 6500 | 3517 | 54.1 |
21 मई | 6300 | 3920 | 62.2 |
22 मई | 6200 | 4180 | 67.4 |
24 मई | 6200 | 5040 | 81.3 |
25 मई | 5200 | 4932 | 94.8 |
26 मई | 5200 | 4047 | 77.8 |
27 मई | 5200 | 4518 | 86.9 |
शासन ने की बाराबंकी मॉडल की सराहना
बाराबंकी जिले की वैक्सीनेशन को लेकर अपनाई गई इस रणनीति की सफलता को देखते हुए शासन ने इसकी सराहना करते हुए सभी जिलों को इस मॉडल को अपनाने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के सीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को इसी तर्ज पर टीकाकरण कराने को कहा है.
बाराबंकी मॉडल को अपनाएंगे दूसरे जिले
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने निर्देश दिए कि दिनांक 28 और 29 मई को समस्त डाक कर्मियों और रोडवेज कर्मियों के लिए वर्कप्लेस वैक्सीनेशन का आयोजन किया जाय, जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के सभी कार्मिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा प्रदेश की समस्त जेलों में भी 28 और 29 मई को टीकाकरण का अभियान चलाया जाए तथा टीकाकरण से अब तक वंचित 45 वर्ष से ऊपर के सभी कैदियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी देखेंगे वैक्सीन की उपलब्धता
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लिखा कि जनपद बाराबंकी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण की गति तेज करने के लिए अपनाए गए मॉडल का उपयोग करते हुए सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ाया जाए. भारत सरकार के द्वारा गुरुवार को वृद्ध एवं अशक्त लोगों के लिए जारी किए गए गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्रवाई करते हुए टीकाकरण की गति को बढ़ाया जाए. उन्होंने लिखा कि वर्तमान में जनपदों में उपलब्ध समस्त वैक्सीन का अगले दो दिवस में उपयोग कर लिया जाए यदि और वैक्सीन की आवश्यकता हो तो राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी से संपर्क कर बात कर ली जाय.