बाराबंकी: जिले में तहसील बार एसोसिएशन चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना पूरी हो गई. अध्यक्ष और महामंत्री पद पर इस बार विजय प्रत्याशियों को कोई टक्कर नहीं देता दिखा. अध्यक्ष पद पर 61 मत पाकर हरनाम सिंह विजयी रहे और वहीं 63 वोट पाकर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने महामंत्री पद पर अपना कब्जा जमाया.
- जिले में तहसील बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए दो सप्ताह से सरगर्मियां तेजी से थीं.
- शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे तक 100 मतदाताओं ने वोट डाले.
- मतगणना में अध्यक्ष पद पर हरनाम सिंह वर्मा शुरू से आगे रहे.
- उन्होंने 61 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार निगम को 23 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.
- महामंत्री पद पर मनीष कुमार श्रीवास्तव 63 मत पाकर विजयी हुए.
- उन्होंने रामअवतार को 38 मतों से पराजित किया संजय कुमार सिंह को मात्र 13 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
- विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र वर्मा, हरीश मोरिया, राजीव नयन तिवारी. अवधेश सिंह, राजेंद्र वर्मा, इंद्रेश शुक्ला, सत्यदेव गुप्ता, प्रेम चंद्र पाल, गणेश शंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: भारत बंद के चलते LIC में 50 लाख और डाकघर में 2 करोड़ रुपये का नुकसान