बाराबंकी: दिनोंदिन बढ़ रही बिजली की खपत को कम करने और इसका दुरुपयोग रोकने के लिए शासन ने एक अभियान शुरू किया है. यूपीनेडा द्वारा शुरू किए गए ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत लोगों को ऊर्जा संरक्षण की महत्ता बताई जा रही है. वहीं ऊर्जा संरक्षण दिवस पर लखनऊ से विशेष टीम जिलों के लिए भेजी गई है. ये टीम गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक कर रही हैं.
निकाली गई जागरुकता रैली
- ऊर्जा संरक्षण के लिए एक विशेष टीम द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई.
- लखनऊ से इस विशेष टीम को ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- टीम सूबे के 21 जिलों में भ्रमण कर अपने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोगों को बिजली की महत्ता से आगाह कराएंगे.
- रविवार को बाराबंकी पहुंची टीम ने नगर में कई स्थानों पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया.
- शासन के इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने बिजली बचाने का संकल्प भी लिया.
बिजली बचाने के लिए दिए गए टिप्स
- फाइव स्टार रेटेड पंखों का उपयोग करना चाहिए.
- कमरे के आकार के हिसाब से उचित क्षमता का एयर कंडीशनर का प्रयोग करें.
- रेफ्रिजरेटर को गर्म स्थान से दूर रखना चाहिए.
- फ्रिज को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां सूर्य की रोशनी नहीं पड़े.
- गर्म पानी के पाइप पर थर्मल इंसुलेशन लपेटने चाहिए.
- टेलीविजन को रिमोट की बजाय स्विच से बंद करना चाहिए.
- पीले बल्ब की बजाय एलईडी बल्ब का उपयोग करना चाहिए.