बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र के पूरे कामगार मजरे आलियाबाद निवासी श्याम बाबू के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था. पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपी को गिरफ्तार किया था. न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपी को पुलिस मेडिकल के लिए सीएचसी ले गई थी. रास्ते में बाइक से गिरने के कारण आरोपी के सर में चोट आ गई.
क्या है मामला-
- मामला दरियाबाद थाना क्षेत्र के पूरे कामगार मजरे आलियाबाद का है.
- दरियाबाद थाना क्षेत्र के निवासी श्याम बाबू के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था.
- वारंट जारी होने के कारण आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया था.
- मेडिकल कराने के लिए सिपाही बृजेश कुमार अपनी बाइक से अकेले आरोपी को लेकर सीएचसी जा रहा था.
- चिकित्सीय परीक्षण के बाद सिपाही और आरोपी श्री मथुरा नगर से थाने लौट रहे थे.
- स्टेशन चौराहे के निकट आरोपी अचानक चलती बाइक से गिर गया.
- सड़क पर गिरने से आरोपी के सिर पर आई चोट का इलाज सीएचसी मथुरा नगर में चल रहा है.
चिकित्सीय परीक्षण के बाद सिपाही और आरोपी श्री मथुरा नगर से थाने लौट रहे थे. लौटते समय आरोपी अचानक बाइक से गिर गया. सड़क पर गिरने से आरोपी के सिर पर चोट आई थी. जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है.
-डॉ. पंकज, सीएचसी, मथुरा नगर