बांदा: जनपद में एक दंपति ने अपने 3 महीने के बच्चे के साथ जिलाधिकारी और एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. दिव्यांग पीड़ित दम्पति का आरोप है कि, उसके किराने की दुकान में गांव के दबंगों ने पान-मसाला की मांग की. उन्होंने जब पान-मसाला देने से मना कर दिया तो दबंगों ने इनके साथ मारपीट की.
जनपद के खैरी गांव के रहने वाले दिव्यांग संतराम निषाद उसकी पत्नी अपने 3 महीने बच्चे को लेकर अधिकारियों के ऑफिस पहुंचे. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के ही रामबाबू, राघवेंद्र और भूरा पर पान-मसाला न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित संतराम का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी मूक बधिर पत्नी को भी पीटा. आरोप है कि स्थानीय पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराई जा रही है. जो भी सही तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.