ETV Bharat / state

सड़क निर्माण के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 2 लोग घायल

यूपी के बांदा जिले में सड़क निर्माण के विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या.
बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:50 PM IST

बांदाः जिले में हत्या, अपहरण जैसी संगीन वारदातें आए दिन हो रही हैं. इसी क्रम में गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में जिला पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सीसी रोड के विवाद में गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या.

गोलियों की आवाज से सहमे गांव के लोग
गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में गुरुवार सुबह तालाब के पास अचानक गोलियों की आवाज सुनने से लोग सकते में आ गए. गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो गांव के रहने वाले अजीत सिंह व उसके एक परिजन अभय सिंह और विकास सिंह को घायलवस्था में देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ लग गई. इस दौरान पता चला कि सीसी रोड निर्माण को लेकर अनूप सिंह और अजीत सिंह का आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद अनूप सिंह ने रायफल से अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर अजीत को गोली मार दी. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट
वहीं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें अजीत की तरफ से अभय सिंह व अनूप सिंह की तरफ से विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों और परिजनों ने अजीत सिंह, विकास व अभय को घायलावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों में अजीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस खूनी संघर्ष की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होने घटना का जायजा लिया.

सीसी निर्माण के लिए दी गयी थी रंगदारी
मृतक अजीत सिंह के परिजन सुजीत सिंह ने बताया कि गांव में सीसी रोड बन रही थी. इस मामले में पहले भी अनूप सिंह ने एक लेबर और ठेकेदार के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद घटना में मुकदमा दर्ज हुआ था और काम बंद हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक ने समझौता कराया था. विधायक ने 20 हजार रुपये की रंगदारी भी अनूप सिंह को ठेकेदार से दिलवाई गई थी. इसके बाद सीसी रोड में फिर से काम शुरू हुआ. सुजीत सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा सड़क निर्माण का काम को देखना गए था. जहां पर अनूप सिंह ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान कई लोग वहां पर पहुंच गए और अजीत सिंह को घेर लिया. इसके बाद उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. इसके साथ ही अनूप सिंह ने लाइसेंसी राइफल से अजीत को गोली मार दी.

बांदाः जिले में हत्या, अपहरण जैसी संगीन वारदातें आए दिन हो रही हैं. इसी क्रम में गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में जिला पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सीसी रोड के विवाद में गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या.

गोलियों की आवाज से सहमे गांव के लोग
गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में गुरुवार सुबह तालाब के पास अचानक गोलियों की आवाज सुनने से लोग सकते में आ गए. गोलियों की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो गांव के रहने वाले अजीत सिंह व उसके एक परिजन अभय सिंह और विकास सिंह को घायलवस्था में देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ लग गई. इस दौरान पता चला कि सीसी रोड निर्माण को लेकर अनूप सिंह और अजीत सिंह का आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद अनूप सिंह ने रायफल से अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर अजीत को गोली मार दी. वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट
वहीं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें अजीत की तरफ से अभय सिंह व अनूप सिंह की तरफ से विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों और परिजनों ने अजीत सिंह, विकास व अभय को घायलावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों में अजीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस खूनी संघर्ष की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होने घटना का जायजा लिया.

सीसी निर्माण के लिए दी गयी थी रंगदारी
मृतक अजीत सिंह के परिजन सुजीत सिंह ने बताया कि गांव में सीसी रोड बन रही थी. इस मामले में पहले भी अनूप सिंह ने एक लेबर और ठेकेदार के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद घटना में मुकदमा दर्ज हुआ था और काम बंद हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक ने समझौता कराया था. विधायक ने 20 हजार रुपये की रंगदारी भी अनूप सिंह को ठेकेदार से दिलवाई गई थी. इसके बाद सीसी रोड में फिर से काम शुरू हुआ. सुजीत सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा सड़क निर्माण का काम को देखना गए था. जहां पर अनूप सिंह ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान कई लोग वहां पर पहुंच गए और अजीत सिंह को घेर लिया. इसके बाद उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. इसके साथ ही अनूप सिंह ने लाइसेंसी राइफल से अजीत को गोली मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.