ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर ने यूं उतारा युवक को मौत के घाट - Youth killed in protest against theft in Banda

बांदा के बबेरू कोतवाली कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता के घर पर चोर ने चोरी की, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने जितेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बांदा
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 4:04 PM IST

बांदा: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह आए दिन चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है, जहां घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर का युवक ने जब पीछा किया तो चोर ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की.

जानकारी के मुताबिक, बबेरू कोतवाली कस्बे (Baberu Kotwali town) के गायत्री नगर मोहल्ले (murder in gayatri nagar locality) के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता के घर में शनिवार की रात एक चोर चोरी की नीयत से घुसा. उसने दो मोबाइल घर से चोरी कर लिए. उसी दौरान जितेंद्र की आंख खुल गई और उसने चोर को देख लिया और उसे ललकारा, जिसके बाद चोर वहां से भागने लगा. जितेंद्र गुप्ता ने अपनी बाइक से पीछा किया और घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उसने चोर को पकड़ लिया, जिससे उसकी हाथापाई होने लगी. इसी दौरान चोर ने चाकू से जितेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

उसी दौरान जितेंद्र के परिजनों ने जितेंद्र के मोबाइल पर फोन किया तो चोर ने जितेंद्र पर हमला कर देने की बात बताई. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों सहित पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- झांसी में बाइक चोरी होने पर युवक तालाब में कूदा, मौत

वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बबेरू कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में यहां के रहने वाले एक जितेंद्र गुप्ता के घर में एक चोर घुसा और उसने दो मोबाइल चोरी कर लिए थे. उसी दौरान जितेंद्र गुप्ता ने उसे देख लिया और उसका पीछा किया. घर से कुछ दूर पर दोनों के बीच झड़प हुई, जिसमें चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कहा कि मामले की जांच की जा रही है,जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


बांदा: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह आए दिन चोरी, लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है, जहां घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर का युवक ने जब पीछा किया तो चोर ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की.

जानकारी के मुताबिक, बबेरू कोतवाली कस्बे (Baberu Kotwali town) के गायत्री नगर मोहल्ले (murder in gayatri nagar locality) के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता के घर में शनिवार की रात एक चोर चोरी की नीयत से घुसा. उसने दो मोबाइल घर से चोरी कर लिए. उसी दौरान जितेंद्र की आंख खुल गई और उसने चोर को देख लिया और उसे ललकारा, जिसके बाद चोर वहां से भागने लगा. जितेंद्र गुप्ता ने अपनी बाइक से पीछा किया और घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उसने चोर को पकड़ लिया, जिससे उसकी हाथापाई होने लगी. इसी दौरान चोर ने चाकू से जितेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन

उसी दौरान जितेंद्र के परिजनों ने जितेंद्र के मोबाइल पर फोन किया तो चोर ने जितेंद्र पर हमला कर देने की बात बताई. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों सहित पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- झांसी में बाइक चोरी होने पर युवक तालाब में कूदा, मौत

वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बबेरू कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में यहां के रहने वाले एक जितेंद्र गुप्ता के घर में एक चोर घुसा और उसने दो मोबाइल चोरी कर लिए थे. उसी दौरान जितेंद्र गुप्ता ने उसे देख लिया और उसका पीछा किया. घर से कुछ दूर पर दोनों के बीच झड़प हुई, जिसमें चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. कहा कि मामले की जांच की जा रही है,जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.