बांदा: एक युवक ने किशोरी और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर डीआईजी और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मामला गिरवा थाना क्षेत्र के कालका देवी मंदिर के पास का है.
- सोमवार की दोपहर सुधांशु मिश्रा नाम के युवक ने 315 बोर के तमंचे से फूलचंद की पत्नी तुलसा और उसकी बेटी अंजू की गोली मारकर हत्या कर दी.
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने मौके पर ही खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- ग्रामीणों के मुताबिक सुधांशु ने इस घटना को प्रेम-प्रसंग के चलते अंजाम दिया है.
आज दोपहर पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो लोगों की हत्याकर एक युवक ने खुद को भी गोली मार ली है. मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. लोगों से भी पूछताछ की गई है. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते न हुई हो. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-गणेश साहा, एसपी