बांदा: जनपद में सामाजिक परिवर्तन मंच ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. दरअसल यह संगठन संविधान के अनुच्छेद 21(क) के अनुसार सभी के लिए एक समान शिक्षा लागू किए जाने की मांग कर रहा है. इस मांग को लेकर सामाजिक परिवर्तन मंच ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
इस दौरान सामाजिक परिवर्तन मंच ने जनसभा का भी आयोजन किया. इस जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सामाजिक परिवर्तन मंच के राष्ट्रीय संयोजक दद्दू प्रसाद शामिल हुए.
सामाजिक परिवर्तन मंच ने की जनसभा. गुरुवार को बांदा शहर मुख्यालय के कचहरी चौराहे के पास सामाजिक परिवर्तन मंच ने देश में एक समान शिक्षा लागू किए जाने को लेकर जनसभा का आयोजन किया. इसमें सामाजिक परिवर्तन मंच के राष्ट्रीय संयोजक दद्दू प्रसाद भी शामिल हुए. वहीं काफी संख्या में सामाजिक परिवर्तन मंच के कार्यकर्ता और कई विश्वविद्यालयों के छात्र भी जनसभा में शामिल हुए. सामाजिक परिवर्तन मंच के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि भारत के संविधान 21(क) में लिखा है कि सरकार 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा और एक शिक्षा का प्रबंध करे. सरकार ने पूरे देश में दोहरी शिक्षा प्रणाली चला दी है. हमारे इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी मांग है कि देश में जवाहर नवोदय विद्यालयों की संख्या 600 से बढ़ाकर एक लाख कर दी जाए. इसके साथ ही शिक्षा का बजट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए. सामाजिक परिवर्तन मंच ने मिड-डे-मील को तत्काल प्रभाव से बंद करने और इसके स्थान पर मिड डे मील के समतुल्य धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में सीधे भेजने की मांग की. वहीं पूरे देश में एक समान शिक्षा को लागू किए जाने की भी मांग की.