बांदाः जिले में एसपी ऑफिस के पास स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक रिटायर्ड दरोगा से लूट के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पेंशन का पैसा निकालने आया था मृतक
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एसपी ऑफिस के पास स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के पास का है. जहां पर पैलानी थाना क्षेत्र के निवाईच गांव के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा कल्लू प्रसाद अपनी पत्नी रामकली और बेटे चंद्रप्रकाश के साथ स्टेट बैंक में पेंशन का पैसा निकालने आए थे. परिजनों ने बताया कि वे पैसे निकालकर बैंक से बाहर आए. कुछ दूरी पर ही पहले से घात लगाए खड़े गांव के रहने वाले रामसुधीर और ननकूराम ने इन पर हमला कर दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान ननकूराम पैसे लूटकर मौके से भाग निकला. वहीं मृतक के बेटे ने वहां मौजूद राहगीरों की मदद से रामसुधीर को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी को सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं घायल रिटायर्ड दरोगा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं- बांदा: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दम्पति की मौत, बेटी घायल
स्टेट बैंक के पास मारपीट में एक वृद्ध की मौत हुई है. जिसमें मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-राघवेंद्र सिंह, सीओ