ETV Bharat / state

4 दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

बांदा में 4 दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 13 नवंबर को बच्चा घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.

लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद
लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:58 PM IST

बांदा: जिले में 13 नवंबर को लापता हुए मासूम बच्चे का गुरुवार को उसके घर के पास स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला. मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बच्चों की हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. जानकारी के मुताबित 13 नवंबर को 3 साल का मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर लगातार तलाश कर रही थी.


पूरा मामला तिंदवारी थाना कस्बे के भगवती नगर मोहल्ले का है. जहां रहने वाले संतोष साहू का तीन साल का बेटा अयांश 13 नवंबर को घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. गुरूवार को बबेरू विधानसभा के सपा विधायक विशंभर यादव, पूर्व सपा के राज्य सभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद व सपाई बच्चे के परिजनों से मिलने के लिए घर पहुंचे थे. सपा का प्रतिनिधि मंडल जब संतोष साहू के घर पहुंचा, तो पहले इन्होंने बच्चे के परिजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद सभी लोगों कस्बे के ही सूनसान इलाकों में बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन को दौरान संतोष साहू के घर से कुछ दूर पर ही बने तालाब में मासूम अयांश का शव उतराता हुआ दिखाई दिया. जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. फिर बच्चे को शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 13 नवंबर को एक बच्चे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद हम लोगों ने बच्चे की तलाश की थी. लेकिन, बच्चे का पता नहीं चल सका था. वहीं, आज बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ है. हमने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अगर इस मामले में कोई भी अपराधिक तथ्य सामने निकलकर आएंगे, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता, घर से साइकिल लेकर निकले थे

बांदा: जिले में 13 नवंबर को लापता हुए मासूम बच्चे का गुरुवार को उसके घर के पास स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला. मासूम का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बच्चों की हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. जानकारी के मुताबित 13 नवंबर को 3 साल का मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर लगातार तलाश कर रही थी.


पूरा मामला तिंदवारी थाना कस्बे के भगवती नगर मोहल्ले का है. जहां रहने वाले संतोष साहू का तीन साल का बेटा अयांश 13 नवंबर को घर के बाहर से खेलते हुए गायब हो गया था. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. गुरूवार को बबेरू विधानसभा के सपा विधायक विशंभर यादव, पूर्व सपा के राज्य सभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद व सपाई बच्चे के परिजनों से मिलने के लिए घर पहुंचे थे. सपा का प्रतिनिधि मंडल जब संतोष साहू के घर पहुंचा, तो पहले इन्होंने बच्चे के परिजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद सभी लोगों कस्बे के ही सूनसान इलाकों में बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन को दौरान संतोष साहू के घर से कुछ दूर पर ही बने तालाब में मासूम अयांश का शव उतराता हुआ दिखाई दिया. जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. फिर बच्चे को शव को तालाब से बाहर निकाला गया.

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 13 नवंबर को एक बच्चे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद हम लोगों ने बच्चे की तलाश की थी. लेकिन, बच्चे का पता नहीं चल सका था. वहीं, आज बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ है. हमने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरे मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अगर इस मामले में कोई भी अपराधिक तथ्य सामने निकलकर आएंगे, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता, घर से साइकिल लेकर निकले थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.