ETV Bharat / state

बांदा: मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य मिले कोरोना पॉजिटिव - banda news

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ट्रूनेट मशीन से की गई दो जांचों में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

covid-19 banda news
प्रधानाचार्य मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:09 AM IST

बांदा: देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की जांच में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से वायरल फीवर से ग्रसित प्राचार्य की कोरोना जांच ट्रूनेट मशीन से कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. प्राचार्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मंत्री ने किया था कॉलेज का दौरा
छह दिन पूर्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करने आए थे. जहां पर उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था और राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल पूरे समय उनके साथ रहे. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सहित मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी सहित सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में अफसर और नेता उपस्थित थे. इस खबर से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की हल्की तबीयत खराब होने पर उनका जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से उनके सैम्पल की दो बार जांच की गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब हमने उनके सैम्पल को जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा है. गुरूवार शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है. फिलहाल राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को मेडिकल कॉलेज में ही बने आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है.

बांदा: देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की जांच में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से वायरल फीवर से ग्रसित प्राचार्य की कोरोना जांच ट्रूनेट मशीन से कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. प्राचार्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मंत्री ने किया था कॉलेज का दौरा
छह दिन पूर्व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करने आए थे. जहां पर उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था और राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल पूरे समय उनके साथ रहे. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सहित मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी सहित सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में अफसर और नेता उपस्थित थे. इस खबर से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की हल्की तबीयत खराब होने पर उनका जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से उनके सैम्पल की दो बार जांच की गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब हमने उनके सैम्पल को जांच के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा है. गुरूवार शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है. फिलहाल राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को मेडिकल कॉलेज में ही बने आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.