बांदा: जिले में शुक्रवार को अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे इन लेखपालों ने बताया कि सरकार इनकी मांगों की ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है. जब मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर से सांसद हुआ करते थे तब इन्होंने इनकी मांगों को जायज ठहराया था. मगर मुख्यमंत्री बनने के बाद यह इनकी मांगों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये हैं मांगें-
- वेतन में बढ़ोतरी
- भत्तों में वृद्धि
- पेंशन विसंगति को दूर करना
- राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन
- राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रकाशित किया जाना
- लैपटॉप व स्मार्टफोन हेतु डाटा चार्ज व राजस्व टास्क फोर्स का गठन
प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती यह धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करते रहेंगे.
बालकृष्ण शिवहरे, जिलाध्यक्ष, लेखपाल संघ