बांदाः बांदा जिले में आज लेखपालों ने लेखपाल संघ के बैनर के तले अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने आज जिले की सभी तहसीलों में बाइक रैली निकाली. रैली के दौरान लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की. लेखपालों ने मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है.
लेखपालों का कहना है कि उनकी 8 सूत्रीय मांगें हैं, जो 3 साल से लंबित हैं. मांगों के इतने लंबे समय होने के बाद भी सरकार की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. प्रदर्शन कर रहे लेखपाल संघ ने बताया कि उनकी मांगें पूरी करने के लिए राजस्व परिषद ने शासन ने भेज दिया है, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिन लेखपालों के पास अतिरिक्त चार्ज हैं उन्होंने अपना बस्ता तहसील में जमा कर दिया है, जिसके कारण कई गांवों का राजस्व का काम प्रभावित हुआ है. जानकारी के अनुसार लेखपाल पिछले 3 साल से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपालों की 8 सूत्रीय मांगें हैं, जिसमें वेतन विसंगति, राजस्व कर्मचारी का दर्जा दिया जाना, खाली पड़े रिक्त पड़े पदों पर भर्ती समेत कई मांगें शामिल हैं.