बांदा: पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लोगों को अवैध शराब बनाते गिरफ्तार किया गया. टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया है. साथ ही शराब बनाने की भट्टियों को भी नष्ट किया गया है.
पुलिस और आबकारी विभाग को काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव और देहात कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में यह कार्रवाई की. पुलिस और आबकारी की टीम ने मौके पर शराब बनाने की तीन भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही 54 कुंतल लहन को भी नष्ट किया. इसके अलावा 112 लीटर देशी शराब और 200 बोतल कंपनी मेड शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की है. यहां से सात लोगों को शराब बनाते गिरफ्तार किया गया है.
-एल.बी.के.पाल, एएसपी
ये भी पढ़ें- कानपुर: दूल्हे के मुंह से आई शराब की बदबू, दुल्हन ने उठाया यह कदम...