बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में अज्ञात कारणों से बीए की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा ने किस वजह से फांसी लगाई है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव का है, जहां बीए फाइनल वर्ष की अंजना नाम की एक छात्रा का शव शनिवार सुबह उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं छात्रा की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि रात में सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गए थे. सुबह अंजना का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. अंजना ने किस कारण से यह कदम उठाया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि घर में किसी भी तरह का कोई वाद-विवाद नहीं हुआ.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने कहा कि मवई बुजुर्ग गांव की अंजना नाम की छात्रा का शव मिलने की जानकारी मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि छात्रा मानसिक रूप से किसी बात को लेकर परेशान थी, इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- बांदा: नहाने के दौरान नदी में डूबे 4 बच्चे, 2 की मौत