बांदा: जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक वनरक्षक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और जांच शुरू कर दी. वनरक्षक के परिजनों ने इस मामले में वन विभाग में कार्यरत एक वन दारोगा पर उसकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. बताया ये भी जा रहा है कि वनरक्षक का कुछ दिन पहले जिले के दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण हो गया था. इसके चलते वह परेशान था. इसलिए उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कृषि विश्विद्यालय के पास पेड़ में गमछे से लटका मिला शव
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय के पास का है. यहां एक युवक शव पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारा और उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि मरने वाले युवक का नाम मनोज यादव है. वह वन विभाग में वनरक्षक के पद पर तैनात था. इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
परिजनों ने वन दारोगा पर लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने वन विभाग में कार्यरत रामसेवक यादव नाम के वन दारोगा को इस घटना का जिम्मेदार बताया. परिजनों ने आरोप लगाया कि रामसेवक यादव और वन विभाग के अन्य अधिकारी मनोज यादव की जबरन शादी कराना चाहते थे. परिजनों का आरोप है कि राम सेवक यादव ने जबरदस्ती नवरात्र में अपनी बेटी की शादी मनोज यादव से तय कर दी था. तब से मनोज परेशान था. इसके चलते ही उसने ये कदम उठाया है. वन दारोगा रामसेवक यादव ने बताया कि मनोज यादव का कुछ दिन पहले कालिंजर रेंज में स्थानांतरण हो गया था. इसके चलते वह परेशान था और शायद इसी के चलते उसने आत्महत्या की है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था. पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि युवक का नाम मनोज यादव है. वह कमासिन थाना क्षेत्र का रहने वाला था और वनरक्षक के पद पर तैनात था. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मनोज पर जबरन शादी करवाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके चलते उसने आत्महत्या की है. मामले में जांच की जा रही है.