ETV Bharat / state

दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर - बांदा की न्यूज हिंदी में

बांदा में दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:53 PM IST

बांदाः बांदा मंडल कारागार में बंद मुख्तार अंसारी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बांदा में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर दस्तावेजों में हेराफेरी के मामले में दर्ज हुई है. मुख्तार अंसारी के आधार कार्ड, पैन कार्ड व पहचान पत्र के नाम व जन्म तिथि में भिन्नता मिलने पर धारा 423/23, 420/467/468/471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बता दें, कि 19 मई को बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंडल कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया था. जहां पर इनके द्वारा जेल के अंदर गहनता से जांच पड़ताल की गई थी. बंदियों के दस्तावेजों को भी चेक किया गया था. इस दौरान मुख्तार अंसारी के भी दस्तावेजों को चेक किया गया था. जांच में यह पाया गया कि मुख्तार अंसारी के पैन कार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र में नाम और जन्मतिथि में भिन्नता है. इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के शहर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए थे. इसके बाद बांदा शहर कोतवाली के एक एसआई की तहरीर पर शहर कोतवाली में धारा 423/23, 420/467/468/471 के तहत मामला दर्ज किया गया.


बांदा पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 19 मई 2023 को जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मंडल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल कारागार में बंदी बैरकों की चेकिंग की गई. इस दौरान जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के बैरक की तलाश की गई तो उसके पास से बरामद पहचान पत्र तथा पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड में कई कमियां मिली. इसमें कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड में जन्मतिथि व नाम की स्पेलिंग में भिन्नता पाई गई. उपर्युक्त दस्तावेजों को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को कब्जे में लेकर जांच कराने के लिए निर्देश दिए गए थे. जांच में हेराफेरी पकड़ में आ गई. इस पर पुलिस की ओर से मुख्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

ये भी पढ़ेंः गुड्डू मुस्लिम पर आखिर पीडीए क्यों हुआ मेहरबान, कहीं ये वजह तो नहीं...

बांदाः बांदा मंडल कारागार में बंद मुख्तार अंसारी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बांदा में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर दस्तावेजों में हेराफेरी के मामले में दर्ज हुई है. मुख्तार अंसारी के आधार कार्ड, पैन कार्ड व पहचान पत्र के नाम व जन्म तिथि में भिन्नता मिलने पर धारा 423/23, 420/467/468/471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बता दें, कि 19 मई को बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंडल कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया था. जहां पर इनके द्वारा जेल के अंदर गहनता से जांच पड़ताल की गई थी. बंदियों के दस्तावेजों को भी चेक किया गया था. इस दौरान मुख्तार अंसारी के भी दस्तावेजों को चेक किया गया था. जांच में यह पाया गया कि मुख्तार अंसारी के पैन कार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र में नाम और जन्मतिथि में भिन्नता है. इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के शहर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए थे. इसके बाद बांदा शहर कोतवाली के एक एसआई की तहरीर पर शहर कोतवाली में धारा 423/23, 420/467/468/471 के तहत मामला दर्ज किया गया.


बांदा पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 19 मई 2023 को जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मंडल कारागार बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल कारागार में बंदी बैरकों की चेकिंग की गई. इस दौरान जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के बैरक की तलाश की गई तो उसके पास से बरामद पहचान पत्र तथा पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड में कई कमियां मिली. इसमें कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड में जन्मतिथि व नाम की स्पेलिंग में भिन्नता पाई गई. उपर्युक्त दस्तावेजों को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को कब्जे में लेकर जांच कराने के लिए निर्देश दिए गए थे. जांच में हेराफेरी पकड़ में आ गई. इस पर पुलिस की ओर से मुख्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

ये भी पढ़ेंः गुड्डू मुस्लिम पर आखिर पीडीए क्यों हुआ मेहरबान, कहीं ये वजह तो नहीं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.