बांदा: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का उसी घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस प्रथम दृष्टया पूरे मामले को आत्महत्या बता रही है. ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने घटना को हत्या करार दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव निवासी प्रशांत निगम का शव मंगलवार को उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. घटना के बाद मृतक के घर रिश्तेदारों व ग्रामीणों की भीड़ इकट्टा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों और मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि युवक की मां का एक महीने पहले देहांत हो गया था, जिसके बाद युवक अकेले ही घर में रहता था. जहां कल रात इसके घर में कुछ लोगों के आने की आहट भी ग्रामीणों को मिली थी. मंगलवार सुबह युवक घर पर फांसी पर लटकता हुआ मिला.
घटना को ग्रामीण हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मोहनपुरवा गांव में एक प्रशांत नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.