ETV Bharat / state

बांदाः दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग कर शहर को किया जा रहा सैनिटाइज - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बांदा में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. साथ ही जिले में दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग कर पूरे शहर भर को सैनिटाइज किया जा रहा हैं.

city is being sanitized.
शहर को किया जा रहा सैनीटाइज.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:19 PM IST

बांदाः कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पूरे शहर भर को संक्रमण से मुक्त करने के लिए हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर मंडल के सभी चारों जनपद में पुलिस प्रशासन एकदम अलर्ट है.

बाहर से आए 15,000 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया चित्रकूट धाम मंडल में युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और प्रशासन काम कर रहा है. डीआईजी ने बताया कि बाहर से पूरे मंडल में लगभग 15,000 लोग आए हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही उनका चिकित्सीय परीक्षण किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली की तब्लीगी जमात से आगरा में हड़कंप, पुलिस ने शासन को भेजी रिपोर्ट

हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव
डीआईजी ने बताया कि मंडल के 3 जिले मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े हुए हैं, जिसको लेकर बॉर्डर पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. बॉर्डर पर केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सभी जिलों में जिला पूर्ति विभाग के द्वारा राशन का वितरण करवाया जा रहा है.

दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग
बांदा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर के माध्यम से शहर पूरी तरह से सेनेटाइज नहीं हो पा रहे थे. इसलिए अब दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग कर पूरे शहर भर को सैनिटाइज किया जा रहा हैं. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जरूरी सामान को लेकर प्रशासन की गाड़ियां मोहल्ले में जाकर लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है.

बांदाः कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पूरे शहर भर को संक्रमण से मुक्त करने के लिए हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर मंडल के सभी चारों जनपद में पुलिस प्रशासन एकदम अलर्ट है.

बाहर से आए 15,000 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया चित्रकूट धाम मंडल में युद्ध स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर पुलिस और प्रशासन काम कर रहा है. डीआईजी ने बताया कि बाहर से पूरे मंडल में लगभग 15,000 लोग आए हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही उनका चिकित्सीय परीक्षण किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस को तैनात किया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली की तब्लीगी जमात से आगरा में हड़कंप, पुलिस ने शासन को भेजी रिपोर्ट

हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव
डीआईजी ने बताया कि मंडल के 3 जिले मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े हुए हैं, जिसको लेकर बॉर्डर पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. बॉर्डर पर केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सभी जिलों में जिला पूर्ति विभाग के द्वारा राशन का वितरण करवाया जा रहा है.

दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग
बांदा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर के माध्यम से शहर पूरी तरह से सेनेटाइज नहीं हो पा रहे थे. इसलिए अब दमकल विभाग की गाड़ियों का उपयोग कर पूरे शहर भर को सैनिटाइज किया जा रहा हैं. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जरूरी सामान को लेकर प्रशासन की गाड़ियां मोहल्ले में जाकर लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.