बांदा: अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस समय जिला प्रशासन ने भी टॉप टेन गैंगस्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले के एक गैंगस्टर का तीन मंजिला मकान और उसकी मोटरसाइकिल समेत लगभग 30 लाख से अधिक की सम्पत्ति को जब्त किया गया है.
दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में भारी पुलिस बल के साथ सीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ढोलक पिटवाते हुए इसी गांव के रहने वाले एक गैंगेस्टर वीरेंद्र सिंह के दरवाजे पर पहुंचे. जहां पर इन्होंने सभी गांव वालों को माइक से जानकारी देते हुए यह बताया कि गैंगस्टर वीरेंद्र सिंह की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. जिसमें उसके मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. गैंगेस्टर वीरेंद्र सिंह फिलहाल जेल में है. जिस पर 18 गम्भीर मामले दर्ज हैं. गैंगेस्टर की सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब्त किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गैंगेस्टर वीरेंद्र उर्द बिंदा जिसका बड़ा आपराधिक इतिहास है. इस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं और इसका एक आपराधिक गिरोह भी है. जिसके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इस पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत इसकी संपत्ति जप्त की गई है. जिसमें 30 लाख रुपए की लागत का मकान और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. इसे जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट अधिनियम 14(1) के तहत सीज किया गया है. इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गांव में जाकर किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.