ETV Bharat / state

पोर्नोग्राफी मामला: सीबीआई के प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट चार जनवरी को सुनाएगा फैसला

सीबीआई की टीम आज फिर बांदा कोर्ट पहुंची. पोर्नोग्राफी के मामले के आरोपी निलंबित जूनियर इंजीनियर के संबंध में कोर्ट में सीबीआई की तरफ से दो प्रार्थना पत्र दिए गए थे. इस पर कोर्ट को अपना फैसला सुनाना था, लेकिन कंडोलेंस होने और जज का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चार जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा.

सीबीआई टीम.
सीबीआई टीम.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 6:36 PM IST

बांदा: पोर्नोग्राफी के संगीन मामले के आरोप में जेल में बंद चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भवन के मामले में सोमवार को फिर सीबीआई टीम बांदा कोर्ट पहुंची. सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था, लेकिन कोर्ट में कंडोलेंस होने और जज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते तारीख बढ़ा दी गई. अब इस मामले में चार जनवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

पोर्नोग्राफी मामला.

सीबीआई ने कोर्ट में दिए हैं ये दो प्रार्थना पत्र

सीबीआई ने दो प्रार्थना पत्र कोर्ट में 14 दिसम्बर को दाखिल किए थे. इसमें 17 दिसम्बर को कोर्ट ने सुनवाई की बात कही थी. इसके बाद 17 दिसम्बर को कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद आज अपना फैसला सुनाने को कहा था. इसको लेकर आज फिर एक बार सीबीआई की टीम कोर्ट पहुंची थी. पहले प्रार्थना पत्र में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर के वॉइस सैंपल की जांच की मांग सीएफएसएल लैब दिल्ली में कराने की मांग की है. वहीं दूसरे प्रार्थना पत्र में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की फिजियोलॉजिकल टेस्ट को दिल्ली एम्स में कराने की मांग की है. इन दोनों पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था. पर कंडोलेंस हो जाने और जज का स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते तारीख चार जनवरी तक बढ़ा दी गई है. वहीं आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है.

चार जनवरी को कोर्ट जेई के मेडिकल को लेकर दे सकती है आदेश

सीबीआई की तरफ से अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया कि सीबीआई की तरफ से दो प्रार्थना पत्र दिए गए थे. इसमें एक एप्लीकेशन मेडिकल जांच को लेकर थी, तो वहीं दूसरी एप्लीकेशन वॉइस सैंपल जांच को लेकर थी. आज जांच अधिकारी की एप्लीकेशन आई थी, जिसमें न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की गई थी. इसको लेकर न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. अब चार जनवरी की कोर्ट ने तारीख तय की है. संभावना है कि चार जनवरी को जेई के मेडिकल को लेकर आदेश हो जाएगा.

बांदा: पोर्नोग्राफी के संगीन मामले के आरोप में जेल में बंद चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भवन के मामले में सोमवार को फिर सीबीआई टीम बांदा कोर्ट पहुंची. सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था, लेकिन कोर्ट में कंडोलेंस होने और जज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते तारीख बढ़ा दी गई. अब इस मामले में चार जनवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

पोर्नोग्राफी मामला.

सीबीआई ने कोर्ट में दिए हैं ये दो प्रार्थना पत्र

सीबीआई ने दो प्रार्थना पत्र कोर्ट में 14 दिसम्बर को दाखिल किए थे. इसमें 17 दिसम्बर को कोर्ट ने सुनवाई की बात कही थी. इसके बाद 17 दिसम्बर को कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद आज अपना फैसला सुनाने को कहा था. इसको लेकर आज फिर एक बार सीबीआई की टीम कोर्ट पहुंची थी. पहले प्रार्थना पत्र में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर के वॉइस सैंपल की जांच की मांग सीएफएसएल लैब दिल्ली में कराने की मांग की है. वहीं दूसरे प्रार्थना पत्र में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की फिजियोलॉजिकल टेस्ट को दिल्ली एम्स में कराने की मांग की है. इन दोनों पर कोर्ट को आज अपना फैसला सुनाना था. पर कंडोलेंस हो जाने और जज का स्वास्थ्य खराब हो जाने के चलते तारीख चार जनवरी तक बढ़ा दी गई है. वहीं आरोपी जूनियर इंजीनियर राम भवन की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है.

चार जनवरी को कोर्ट जेई के मेडिकल को लेकर दे सकती है आदेश

सीबीआई की तरफ से अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने बताया कि सीबीआई की तरफ से दो प्रार्थना पत्र दिए गए थे. इसमें एक एप्लीकेशन मेडिकल जांच को लेकर थी, तो वहीं दूसरी एप्लीकेशन वॉइस सैंपल जांच को लेकर थी. आज जांच अधिकारी की एप्लीकेशन आई थी, जिसमें न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की गई थी. इसको लेकर न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. अब चार जनवरी की कोर्ट ने तारीख तय की है. संभावना है कि चार जनवरी को जेई के मेडिकल को लेकर आदेश हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.