बांदा: जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि 5 चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि पकड़े गए चोर मुख्य रूप से ट्रकों की चोरी करते थे और फिर उनको काटकर वाहन के कलपुर्जे बेचने का काम करते थे.
पुलिस को इनके कारोबार की काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसपर पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मुखबिर के माध्यम से चोरों के बारे में पुलिस को पता चला. फिर पुलिस ने छापेमारी करते हुए इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से 1 ट्रक, 1 अधकटा ट्रक, स्कॉर्पियो कार, ट्रैक्टर व भारी मात्रा में कलपुर्जें बरामद किए हैं.
शहर के गंछा गांव में खेतों में चल रहा था अवैध कारोबार: बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव के खेतों में सुनसान इलाके में यह चोर चोरी किए गए ट्रकों को ले जाते थे. फिर यहां पर ट्रकों को काटने का काम किया जाता था. यहां से छोटे वाहनों के जरिए इनके कलपुर्जे बेचे जाते थे. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अहमद व इसके साथी मुन्ना, जाबिर खान, मोईन खान, महमूद कबाड़ी व विकास गुप्ता नाम के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एमपी के ग्वालियार में बेचा जाता था सामान: मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक गैंग पकड़ा गया है. जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग सम्मिलित है. हमारी एसओजी पुलिस व थाना कोतवाली की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ा गया है. इनके पास से एक ट्रक, एक अधकाटा ट्रक, स्कॉर्पियो कार, ट्रैक्टर व भारी मात्रा में कलपुर्जे बरामद किए गए हैं. बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. ये एक अंतर्जनपदीय गैंग है. जो ट्रकों को काटकर कबाड़ी को देते थे और फिर कबाड़ी मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे ले जाकर बेचने का काम करता था. हम इस मामले में और भी कवाड़ियों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. अभी फिलहाल इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोग इसके पहले भी बाइकों को चोरी कर काटने के आरोप में जेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:मेरठ में चोरी के वाहन काटने वाले अजरुद्दीन की करोड़ों की संपत्ति कुर्क