ETV Bharat / state

क्रेन से कुचलकर 2 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम - चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल

बांदा में क्रेन मशीन से कुचलकर 2 लोगों की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया.

etv bharat
बांदा हादसा
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:14 PM IST

बांदा: जिले में गुरुवार की शाम एक क्रेन मशीन से कुचलकर दो लोगों की मौत(Two people died due to crushed by crane machine) हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां से गुजर रहे बांदा-चित्रकूट के सांसद भी मौके पर पहुंचे. यहां पर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर लोग माने और इन्होंने नेशनल हाईवे से जाम खोला. लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में क्रेन को चला रहा था. इसके चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे का है. जहां पर दिखितवारा गांव के रहने वाले दो किशोर संतोष व सतेंद्र अपने मवेशियों को चरा रहे थे. जहां पर अतर्रा की तरफ से बांदा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार क्रेन ने इन्हें रौंद दिया. जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी.

इसके बाद हाइवे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यह लोग हाईवे पर क्रेन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे. इस बीच जाम लगने से बांदा चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल भी फंस गए और यह भी घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद और पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से क्रेन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे से जाम खोल दिया.

यह भी पढ़ें: बाइक को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा टेंपो पलटा, 4 मासूम समेत 9 घायल

बांदा: जिले में गुरुवार की शाम एक क्रेन मशीन से कुचलकर दो लोगों की मौत(Two people died due to crushed by crane machine) हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां से गुजर रहे बांदा-चित्रकूट के सांसद भी मौके पर पहुंचे. यहां पर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर लोग माने और इन्होंने नेशनल हाईवे से जाम खोला. लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में क्रेन को चला रहा था. इसके चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे का है. जहां पर दिखितवारा गांव के रहने वाले दो किशोर संतोष व सतेंद्र अपने मवेशियों को चरा रहे थे. जहां पर अतर्रा की तरफ से बांदा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार क्रेन ने इन्हें रौंद दिया. जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी.

इसके बाद हाइवे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यह लोग हाईवे पर क्रेन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे. इस बीच जाम लगने से बांदा चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल भी फंस गए और यह भी घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद और पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से क्रेन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे से जाम खोल दिया.

यह भी पढ़ें: बाइक को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा टेंपो पलटा, 4 मासूम समेत 9 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.