बांदा: जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 189 जोड़ों का विवाह और 1 जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और लाखन सिंह शामिल हुए. उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, सांसद, जिलाधिकारी समेत हजारों की तादात में वर और वधू पक्ष से आए हुए लोग भी सम्मिलित हुए.
सरकार ने कराया सामूहिक विवाह का आयोजन
बता दें कि बांदा के बबेरू कस्बे में स्थित शत्रुघ्न प्रसाद महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 189 जोड़े सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में बंध गए. वहीं एक जोड़े का निकाह संपन्न हुआ. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी शामिल हुए. बांदा-चित्रकूट से सांसद आरके सिंह पटेल, स्थानीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी हीरालाल समेत जिले के कई अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
बिन भेद-भाव के विवाह हुआ सम्पन्न
मीडिया से बात करते हुए दोनों मंत्रियों ने बताया कि हमारी सरकार ने गरीब और निराश्रित लोगों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई है. इसके माध्यम से शादी का खर्चा उठा पाने में असक्षम परिवारों की हमारी सरकार मदद कर विवाह करा रही है. इस योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और धर्म के लोगों को लाभ देने का काम हमारी सरकार की ओर से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने हॉस्टल में घुसकर प्रेमिका पर किया हमला, हालत गंभीर