बलरामपुर: उतरौला कोतवाली क्षेत्र के सुखखापुरवा व शुक्लागंज बाजार से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व अवैध असलहा बरामद किया गया है. मौके से पुलिस ने गांजे के साथ तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
कोतवाली उतरौला में महदैया चौकी से करीब 5 किलोमीटर की दूर ग्रामसभा गुमड़ी में अभियुक्त विशाल वर्मा नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था. शुक्लागंज बाजार में अभियुक्त व उसके साथी लगभग एक साल से किराए के दो मकानों में रह रहे थे. जहां पर वे भांग, गांजे व चिप्पड़ का अवैध कारोबार कर रहे थे.
ग्रामीणों के मुताबिक रविवार को गांव की एक लड़की को ये लोग अपने कमरे में जबरन बुला रहे थे. मामले का पता चलते ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद मौके पर पहुंची उतरौला कोतवाली पुलिस ने छानबीन की तो नशीली पदार्थों व अवैध असलहों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने तीन अभियुक्त विशाल वर्मा, राम प्रकाश व झिनके निवासी कोतवाली उतरौला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस ने बताया कि विशाल वर्मा के पास से 11.3 किलोग्राम भांग के पाउडर, 37.5 किलोग्राम गांजा, 42 किलोग्राम कच्चा भांग, चिप्पड़ बनाने वाली मशीन, एक तमंचा व जिंदा कारतूस, सिगरेट बनने वाली पन्नी व छोटे पॉलीबैग्स बरामद किए गए हैं.
अवैध कारोबार में पुलिसवालों के नाम भी शामिल
ग्रामीणों के मुताबिक अभियुक्तों के यहां से एक डायरी भी बरामद की गई है. जिसमें अवैध कारोबार कर रहे सभी लोगों के नाम नोट हैं, उसमें कुछ पुलिसवालों के नाम भी शामिल हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि छापेमारी के दौरान विशाल वर्मा के गल्ले से तकरीबन 3-4 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि उतरौला थाना क्षेत्र स्थित गुमड़ी बाजार से एक विशाल वर्मा नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके साथी भागने में कामयाब रहे हैं. अभियुक्त के पास से नशे के समान, अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एक डायरी भी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस को अभियुक्त के पास से पैसा नहीं मिला है.