ETV Bharat / state

रिजवान जहीर का सीएम योगी पर की गई टिप्पणी 'आसमान पर थूकने जैसा': राज्यमंत्री पलटूराम - balrampur latest news

बलरामपुर में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटूराम ने पलटवार किया है. जानिए राज्य मंत्री ने क्या कहा?

राज्य मंत्री पलटूराम.
राज्य मंत्री पलटूराम.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:55 PM IST

बलरामपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बयानों का दौर जारी है. हर नेता अपने आपको सामने वाले से बेहतर बताने की होड़ में लगा हुआ है. शायद यही कारण है कि बयानबाजी के दौरान मर्यादा का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है. इसी कड़ी में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी. पूर्व सांसद के बयान पर शुक्रवार को सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटूराम ने पलटवार किया है.

राज्य मंत्री पलटूराम.

राज्यमंत्री पलटू राम ने कहा कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया वक्तव्य 'आसमान पर थूकने जैसा है'. उन्होंने यह भी कहा की पूर्व सांसद रिजवान अपने आपको महज अखिलेश यादव के सामने बहुत दमदार दिखाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि पंचायत चुनाव में जनता ने उनकी पत्नी हुमा रिज़वान को कड़ी शिकस्त दे देकर घर बैठाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

राज्यमंत्री ने कहा कि जो शब्द रिजवान जहीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा है. अगर वही शब्द उनके परिवार के बारे में अभी हमारे तरफ से या किसी भी विपक्ष के माध्यम से प्रयोग किया जाए तो निश्चित तौर पर राजनीति कहां जा रही है. उनको ख़ुद अंदाजा लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-आतंकियों की भाषा बोलते हैं ओवैसी, अखिलेश और प्रियंका गांधीः राज्यमंत्री पलटूराम

गौरतलब है कि पूर्व सपा सांसद व नेता रिजवान रही बुधवार को बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैया मोड़ पर किसान सम्मान समारोह में जनता को संबोधित करते हुए एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.

बलरामपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बयानों का दौर जारी है. हर नेता अपने आपको सामने वाले से बेहतर बताने की होड़ में लगा हुआ है. शायद यही कारण है कि बयानबाजी के दौरान मर्यादा का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है. इसी कड़ी में सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी. पूर्व सांसद के बयान पर शुक्रवार को सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड राज्य मंत्री पलटूराम ने पलटवार किया है.

राज्य मंत्री पलटूराम.

राज्यमंत्री पलटू राम ने कहा कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया वक्तव्य 'आसमान पर थूकने जैसा है'. उन्होंने यह भी कहा की पूर्व सांसद रिजवान अपने आपको महज अखिलेश यादव के सामने बहुत दमदार दिखाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि पंचायत चुनाव में जनता ने उनकी पत्नी हुमा रिज़वान को कड़ी शिकस्त दे देकर घर बैठाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

राज्यमंत्री ने कहा कि जो शब्द रिजवान जहीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा है. अगर वही शब्द उनके परिवार के बारे में अभी हमारे तरफ से या किसी भी विपक्ष के माध्यम से प्रयोग किया जाए तो निश्चित तौर पर राजनीति कहां जा रही है. उनको ख़ुद अंदाजा लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-आतंकियों की भाषा बोलते हैं ओवैसी, अखिलेश और प्रियंका गांधीः राज्यमंत्री पलटूराम

गौरतलब है कि पूर्व सपा सांसद व नेता रिजवान रही बुधवार को बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैया मोड़ पर किसान सम्मान समारोह में जनता को संबोधित करते हुए एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.