बलरामपुर: जिले की तकरीबन 110 किलोमीटर की सीमा नेपाल राष्ट्र से सटी हुई है. जिसकी सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल के जवान करते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात में ये जवान न केवल सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, बल्कि आस-पास के गांव में यह सामाजिक चेतना और जन विकास कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
जवानों ने कार्यक्रम के द्वारा किया जागरुक
- भारत-नेपाल सीमा से सटे प्राथमिक विद्यालय विजवाकला में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- यह कार्यक्रम सामाजिक जन कल्याण योजना के अंतर्गत एसएसबी की 50वीं बटालियन के जवानों द्वारा आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम में ग्रामीणों और उनके जानवरों के लिए फ्री मेडिकल कैंप, छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना व शिक्षा से जुड़ी तमाम योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसएसबी के जवानों ने गांव में मार्च भी निकाला.
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर और अमर बाल विद्या मंदिर के छात्र-छात्रों द्वारा मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेश कुमार उर्फ शैलू सिंह रहे.
- इस दौरान डीआईजी एसएसबी डीके सिंह ने विधायक को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें - PF घोटाले में बिजली विभाग को कर्ज दे सकती है सरकार
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा अनुश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. यह एसएसबी का बहुत अच्छा प्रयास है. इससे न केवल उन्हें अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी होती है.
एसएसबी के जवानों द्वारा न केवल सीमा पर हमारी आतंकवाद और स्मगलिंग आदि से सुरक्षा की जाती है, बल्कि ये जवान जब गांवों में काम करते हैं तो गांव की तस्वीर भी बदल जाती है. इन जवानों के द्वारा लोगों को तमाम चीजों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
-शैलेश कुमार सिंह , बीजेपी विधायक