बलरामपुरः यूपी के बलरामपुर (balrampur) में दिनदहाड़े अपने समर्थकों के साथ गुंडाई करने के आरोपी हर्रैया सतघरवा ब्लॉक के प्रमुख विशाल सिंह पर अब कानूनी शिंकजा कसता नजर आ रहा है. 10 अक्टूबर को वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों से गुंडाई करने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, लूट करने और अवैध कब्जा करने के आरोप में फरार चल रहे ब्लॉक प्रमुख पर अब पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. घटना के बाद से ही आरोपी ब्लॉक प्रमुख फरार बताया जा रहा है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सीओ सिटी वरुण मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों हर्रैया सतघरवा के ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह और उनके साथियों द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन देव त्रिपाठी से मारपीट की गई और पुलिस बल के पहुंचने पर उनके साथ अभद्रता और मोबाइल छीनने का काम किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में हर्रैया सतघरवा के ब्लॉक प्रमुख भी वांछित हैं. पुलिस द्वारा उनको भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू भी मिल चुका है. लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.
मामला कोतवाली नगर के चुंगी नाका इलाके से जुड़ा हुआ है. यहां 10 अक्टूबर को पूरबटोला इलाके के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन देव त्रिपाठी की चुंगी नाके के पास जमीन है, जिसका मुकदमा चल रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि जमीन पर कोई कब्जा करने की नीयत से जेसीबी से खुदाई करवा रहा है. वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर काम चल रहा है तो उसे रुकवाने का प्रयास किया.
वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार बातचीत चल ही रही थी कि कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के भतीजे व ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह व उनके 20 साथियों ने मारपीट व अभद्रता शुरू कर दी, जिसमें वह घायल हो गए.
यह भी पढ़ेः बलरामपुर में ब्लॉक प्रमुख की दबंगई, जमीनी विवाद में वरिष्ठ अधिवक्ता को पीटा