ETV Bharat / state

प्रचंड बहुमत से यूपी में पुनः बनेगी भाजपा की सरकार : शेष नारायण मिश्र

भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने एक बार फिर से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने की बात कही है. यह बात उन्होंने बलरामपुर जिले में आयोजित एक स्वागत समारोह में कही.

शेष नारायण मिश्र
शेष नारायण मिश्र
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:01 PM IST

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के भाजपा कार्यालय अटल भवन में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व ब्लॉक प्रमुखों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) शेष नारायण मिश्र थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा एक फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की विचारधारा के अनुरूप समाज के हर तबके के लिए जिस प्रकार देश व प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हुये हैं, यह उसी का नतीजा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. यह जीत उन कार्यकर्ताओं की है, जो जमीनी स्तर से जुड़कर भाजपा के लिए रात दिन एक करते हुए काम कर रहे हैं.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों का सम्मान विपक्षी दलों में नहीं था, उनको हमने पार्टी में सम्मिलित कर सम्मान देने का कार्य किया है. उन सभी का दायित्व है कि भाजपा की नीतियों पर चलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करें. कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 400 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. कार्यक्रम में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचितों को शुभकामनाएं दी.

शेष नारायण मिश्र
शेष नारायण मिश्र

इसे भी पढ़ें- दो महिला सहित 6 को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल से अगवा कर नाबालिग बहनों के साथ 13 दिनों तक किया था रेप

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर आरती सोनकर, श्रीदत्तगंज पंकज जायसवाल, तुलसीपुर स्वमिता सिंह, गैंसड़ी जगदम्बा सिंह, पचपेड़वा मनोज तिवारी, गैंड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, रेहरा पंकज सिंह, उतरौला सोहरता देवी के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य नवीन विक्रम सिंह, चंद्र शेखर यादव, रामदयाल यादव, निर्मला यादव, वंदना राव, ओम प्रकाश गिरी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने किया. मौके पर भाजपा स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के भाजपा कार्यालय अटल भवन में बुधवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व ब्लॉक प्रमुखों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) शेष नारायण मिश्र थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा एक फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की विचारधारा के अनुरूप समाज के हर तबके के लिए जिस प्रकार देश व प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हुये हैं, यह उसी का नतीजा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. यह जीत उन कार्यकर्ताओं की है, जो जमीनी स्तर से जुड़कर भाजपा के लिए रात दिन एक करते हुए काम कर रहे हैं.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों का सम्मान विपक्षी दलों में नहीं था, उनको हमने पार्टी में सम्मिलित कर सम्मान देने का कार्य किया है. उन सभी का दायित्व है कि भाजपा की नीतियों पर चलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करें. कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 400 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. कार्यक्रम में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचितों को शुभकामनाएं दी.

शेष नारायण मिश्र
शेष नारायण मिश्र

इसे भी पढ़ें- दो महिला सहित 6 को उम्रकैद, पश्चिम बंगाल से अगवा कर नाबालिग बहनों के साथ 13 दिनों तक किया था रेप

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर सदर आरती सोनकर, श्रीदत्तगंज पंकज जायसवाल, तुलसीपुर स्वमिता सिंह, गैंसड़ी जगदम्बा सिंह, पचपेड़वा मनोज तिवारी, गैंड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, रेहरा पंकज सिंह, उतरौला सोहरता देवी के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य नवीन विक्रम सिंह, चंद्र शेखर यादव, रामदयाल यादव, निर्मला यादव, वंदना राव, ओम प्रकाश गिरी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने किया. मौके पर भाजपा स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.