रायबरेली : रायबरेली में बुधवार की देर रात सुल्तानपुर जिले के चकबंदी विभाग के लेखपाल पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में परिजनों ने लेखपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव का है. यहां की प्रधान स्वाति के पति दिनेश कुमार सुल्तानपुर जिले में चकबंदी विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात हैं. वह घर से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए दबंगों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया. गोली उनकी पीठ में लगी.
परिजनों ने इस मामले में गांव के ही पांच लोगों पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं. परिजनों के मुताबिक प्रधान ने रायबरेली जिला प्रशासन से गांव की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी. इसी वजह से उनपर फायरिंग हुई है.
डॉ एस के सिंह, ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि भदोखर थाना की पुलिस 35 साल के दिनेश कुमार को लेकर आई थी. परीक्षण करने पर मालूम चला कि उसके पीठ पर गोली लगी है. प्राथमिक उपचार देकर उसे एडमिट कर लिया गया है.
इस मामले में थाना भदोखर इंचार्ज ने बताया कि दिनेश कुमार के ऊपर शत्रोहन पुत्र राम अवतार, सहित पांच अन्य व्यक्तियों ने रंजिश के चलते फायरिंग कर दी थी. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े : पिंक बूथ पर नहीं मौजूद रहतीं महिला पुलिसकर्मी, कैसे मिलेगी आधी आबादी को मदद?