ETV Bharat / state

बलरामपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन में संख्या बढ़कर हुई 19 - जिला मेमोरियल चिकित्सालय

यूपी के बलरामपुर में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में 4 दिनों में कोराना मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 19 हो गई है. सात मरीजों में से चार शिवपुरा, दो तुलसीपुर और एक मरीज श्रीदत्तगंज ब्लॉक से मिला हैं.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 18, 2020, 5:29 AM IST

बलरामपुर: जिले में रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 19 हो गई है.

नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि जिले में 7 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से मिली रिपोर्ट के अनुसार 4 नए मरीज शिवपुरा ब्लाक में पाए गए हैं, जबकि दो तुलसीपुर ब्लॉक और एक श्रीदत्तगंज ब्लॉक से मिला है.

सभी मरीजों को पहले से ही क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था. अब जिला स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी कर रहा है. डॉ. एके सिंघल का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट और बफर जोन बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. इसके साथ ही उन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में पिछले 4 दिनों में ही संख्या 2 से बढ़कर 19 हो चुकी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के साथ अन्य रेड जोन प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

बलरामपुर: जिले में रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में पिछले 4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 19 हो गई है.

नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि जिले में 7 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से मिली रिपोर्ट के अनुसार 4 नए मरीज शिवपुरा ब्लाक में पाए गए हैं, जबकि दो तुलसीपुर ब्लॉक और एक श्रीदत्तगंज ब्लॉक से मिला है.

सभी मरीजों को पहले से ही क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था. अब जिला स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में बनाए गए एल-1 हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी कर रहा है. डॉ. एके सिंघल का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट और बफर जोन बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है. इसके साथ ही उन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि जिले में पिछले 4 दिनों में ही संख्या 2 से बढ़कर 19 हो चुकी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के साथ अन्य रेड जोन प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.