बलरामपुर: बाहुबली नेता रिजवान जहीर ने एक बार फिर अपने हजारों समर्थकों के साथ घर वापसी की है. इस दौरान मंच पर देवीपाटन मंडल के कोऑर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त ने उन्हें बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई.
राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि रिजवान जहीर के आने से हम मजबूत हुए हैं. अगर हम इस बार पुराने वोट के कैलकुलेशन को देखें तो कम से कम हम 1 लाख मतों से जीत रहे हैं. पिछले चुनाव में बसपा के उम्मीदवार लालजी वर्मा को 1.92 लाख, 2.62 लाख वोट समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले अतीक अहमद को मिला था. वहीं, 1.2 हजार वोट वोट रिज़वान जहीर को मिला था. इस बार हम भारी मतों से भाजपा को रोकने का काम करेंगे.
वहीं रिजवान जहीर ने कहा कि इस बार का चुनाव और पिछली बार के चुनाव में काफी अंतर है. पिछली बार का चुनाव एक गुंडे, एक बदमाश को, एक कातिल को इस जिले से भगाना था, जबकि इस बार का चुनाव देश को कौम को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सामंतवादी मानसिकता इस देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही है. हमारे जातिगत लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. मुस्लिमों और दलितों, उपेक्षितों, गरीबों पर कहर ढाया जा रहा है. ऐसे में सामंतवादी मानसिकता रखने वाले लोगों से इस देश को बचाना ही मेरा कर्तव्य है.
रिजवान जहीर ने कहा कि मेरी 35 साल की लड़ाई उन गरीबों, मुस्लिमों के लिए है, जिनके पास कोई अपना नहीं था. इस लड़ाई को जारी रखने के लिए आप सभी के हक के लिए लड़ने के लिए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं. इसी के लिए मैं इस बार चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा का सपोर्ट कर रहा हूं.