ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : ओवैसी का बीजेपी पर प्रहार, कहा- भाजपा झूठ को पैदा करने वाली फैक्ट्री है - बलरामपुर की खबरें

UP Assembly Election 2022 : बलरामपुर पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर निशाना. कहा- भाजपा झूठ की फैक्ट्री है. बीजेपी झूठ को पैदा करती है, और ऐसे पेश करती है कि सब कुछ सच ही है.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 8:50 PM IST

बलरामपुर : UP Assembly Election 2022 : एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को बलरामपुर जिले में थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ओवासी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा- दिल्ली में मोदी की सरकार में नीति आयोग है, उसकी एक रिपोर्ट है कि पूरे भारत में सबसे गरीब लोग 52% बिहार में हैं. झारखंड में 45 या 46%, और तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में हैं. ओवैसी ने कहा- देश में प्रधानमंत्री मोदी हैं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी हैं, और भारत में तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में रहते हैं. मुबारक हो योगी जी क्या सरकार है. डबल इंजन की सरकार चल रही है.

दरअसल, जिले की उतरौला विधानसभा सीट से अपने घोषित प्रत्याशी डॉ0 अब्दुल मन्नान के लिए जनसभा करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे हुए थे. जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. उतरौला विधानसभा के महुआ बाजार इलाके में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. मंच पर माइक संभालते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया.

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

यूपी में TET की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर ओवैसी ने सीएम योगी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- 18 लाख बच्चे और बच्चियां उस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. एक रात पहले यह सभी परीक्षार्थी अपने सेंटर पर जाकर ठिठुरती ठंड में लेटे हुए थे कि सुबह हमको परीक्षा देनी है. लेकिन सुबह जब परीक्षार्थी परीक्षा हाल में गए तो पता चला कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में टीईटी का पेपर लीक हो गया है. उन्होंने योगी पर तंज करते हुए कहा- तुम TET का पेपर नहीं बचा सकते हो तो उत्तर प्रदेश में गरीबों को क्या बचाओगे. उन्होंने कहा कि बाबा यह ठोक दो कि पालसी में पेपर कैसे लीक हो गया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर नाम बदलने की पॉलिसी को लेकर कहा- अब बाबा कहेंगे कि टीईटी का नाम बदल देता हूं, पेपर नहीं लीक होगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- फिरौन को भी बहुत गुरूर था कि मेरा किला खत्म नहीं होगा. अब मुख्यमंत्री योगी और मोदी को भी बड़ा गुरूर है कि हमारी सरकारें 20 साल चलेंगी. इंदिरा गांधी को भी यही ख्याल था कि मुझे कोई नहीं हरा सकता. लेकिन सियासत की तारीख गवाह है कि जिस किसी गरूर में यह समझ लिया कि हम बुलंदियों पर हमेशा रहेंगे, कुदरत ने उन्हें उस बुलंदी से गर्त में जरूर पहुंचाया है. उन्होंने कहा- वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं है, जब उत्तर प्रदेश में और देश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, नहीं बनेगी.

ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा- उन्हें चीन से बहुत प्यार है, और वह दावा करते हैं कि हमने यह कर दिया हमने वह कर दिया. नोएडा में एक नए एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है, लेकिन वहां भारत के किसी हवाई अड्डे की तस्वीर न लगाकर उन्होंने बीजिंग के हवाई अड्डे की तस्वीर लगा दी. और दावा किया गया कि इसी तरह का एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी बना रहे. इनके झूठ पर चीन को भी बोलना पड़ा कि बीजेपी वालों यह हमारा एयरपोर्ट है, इसे आपने कहां दिखा दिया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. झूठ बोलने की फैक्ट्री है बीजेपी. यह झूठ को पैदा करती है और ऐसा पेश करती है कि सब कुछ सच ही है. ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री चुनाव में मशगूल हैं और भारत की जमीन पर चीन ने कई स्थानों पर कब्जा कर रखा है. अगर इन्हें तस्वीर ही डालनी थी तो भारत के किसी अच्छे हवाई अड्डे की तस्वीर लगाते, लेकिन इन्हें चीन से कुछ ज्यादा ही मोहब्बत है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

ओवैसी ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में यादवों की संख्या 9 परसेंट है, और वो दो बार अपना मुख्यमंत्री बना लिया. तो क्या उत्तर प्रदेश के मुसलमान विधानसभा में AIMIM के 10-15 विधायक जिताकर नहीं भेज सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर : UP Assembly Election 2022 : एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को बलरामपुर जिले में थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए ओवासी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा- दिल्ली में मोदी की सरकार में नीति आयोग है, उसकी एक रिपोर्ट है कि पूरे भारत में सबसे गरीब लोग 52% बिहार में हैं. झारखंड में 45 या 46%, और तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में हैं. ओवैसी ने कहा- देश में प्रधानमंत्री मोदी हैं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी हैं, और भारत में तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में रहते हैं. मुबारक हो योगी जी क्या सरकार है. डबल इंजन की सरकार चल रही है.

दरअसल, जिले की उतरौला विधानसभा सीट से अपने घोषित प्रत्याशी डॉ0 अब्दुल मन्नान के लिए जनसभा करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे हुए थे. जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. उतरौला विधानसभा के महुआ बाजार इलाके में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. मंच पर माइक संभालते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया.

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

यूपी में TET की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले को लेकर ओवैसी ने सीएम योगी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- 18 लाख बच्चे और बच्चियां उस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. एक रात पहले यह सभी परीक्षार्थी अपने सेंटर पर जाकर ठिठुरती ठंड में लेटे हुए थे कि सुबह हमको परीक्षा देनी है. लेकिन सुबह जब परीक्षार्थी परीक्षा हाल में गए तो पता चला कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में टीईटी का पेपर लीक हो गया है. उन्होंने योगी पर तंज करते हुए कहा- तुम TET का पेपर नहीं बचा सकते हो तो उत्तर प्रदेश में गरीबों को क्या बचाओगे. उन्होंने कहा कि बाबा यह ठोक दो कि पालसी में पेपर कैसे लीक हो गया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर नाम बदलने की पॉलिसी को लेकर कहा- अब बाबा कहेंगे कि टीईटी का नाम बदल देता हूं, पेपर नहीं लीक होगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- फिरौन को भी बहुत गुरूर था कि मेरा किला खत्म नहीं होगा. अब मुख्यमंत्री योगी और मोदी को भी बड़ा गुरूर है कि हमारी सरकारें 20 साल चलेंगी. इंदिरा गांधी को भी यही ख्याल था कि मुझे कोई नहीं हरा सकता. लेकिन सियासत की तारीख गवाह है कि जिस किसी गरूर में यह समझ लिया कि हम बुलंदियों पर हमेशा रहेंगे, कुदरत ने उन्हें उस बुलंदी से गर्त में जरूर पहुंचाया है. उन्होंने कहा- वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं है, जब उत्तर प्रदेश में और देश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, नहीं बनेगी.

ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा- उन्हें चीन से बहुत प्यार है, और वह दावा करते हैं कि हमने यह कर दिया हमने वह कर दिया. नोएडा में एक नए एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है, लेकिन वहां भारत के किसी हवाई अड्डे की तस्वीर न लगाकर उन्होंने बीजिंग के हवाई अड्डे की तस्वीर लगा दी. और दावा किया गया कि इसी तरह का एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी बना रहे. इनके झूठ पर चीन को भी बोलना पड़ा कि बीजेपी वालों यह हमारा एयरपोर्ट है, इसे आपने कहां दिखा दिया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. झूठ बोलने की फैक्ट्री है बीजेपी. यह झूठ को पैदा करती है और ऐसा पेश करती है कि सब कुछ सच ही है. ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री चुनाव में मशगूल हैं और भारत की जमीन पर चीन ने कई स्थानों पर कब्जा कर रखा है. अगर इन्हें तस्वीर ही डालनी थी तो भारत के किसी अच्छे हवाई अड्डे की तस्वीर लगाते, लेकिन इन्हें चीन से कुछ ज्यादा ही मोहब्बत है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

ओवैसी ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में यादवों की संख्या 9 परसेंट है, और वो दो बार अपना मुख्यमंत्री बना लिया. तो क्या उत्तर प्रदेश के मुसलमान विधानसभा में AIMIM के 10-15 विधायक जिताकर नहीं भेज सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.