बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदुए का हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वन विभाग की तरफ से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए की जा रही तमाम कवायद बेमानी साबित हो रही हैं. तेंदुए के ताजा हमले में एक युवक घायल हो गया. तेंदुए के हमलों से ग्रामीणों में लगातार दहशत बढ़ती जा रही है.
जंगल से सटे बनकटवा रेंज के छितौनी गांव निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार सरयू नहर के पास अपना खेत देखने गए थे. तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. हमले में राकेश कुमार घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि राकेश कुमार जब अपना खेत देखकर लौट रहे थे, तभी सरयू नहर के पास पहले से छिपकर बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया.
शोर मचाने पर तेंदुआ भाग कर झाड़ियों से होता हुआ जंगल की तरफ चला गया. घायल राकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. तेंदुए के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण जब भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ लाठी डंडे लेकर चलने पर मजबूर हो रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 महीने से सोहेलवा वन क्षेत्र के जंगल से सटे इलाकों में तेंदुए का हमला लगातार जारी है. दो महीने में तेंदुआ 6 बच्चों को अपना निवाला बना चुका है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग तेंदुए के हमले में घायल हो चुके हैं. आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से की जा रही तमाम कोशिशें बेमानी साबित हो रही हैं. आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए आई दिल्ली कोलकाता सहित चार टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं. लेकिन आदमखोर तेंदुआ अभी तक वन विभाग की पकड़ से दूर है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.